---विज्ञापन---

पहले ही दिन Bigg Boss 17 के घर में दिखे Ankita Lokhande के Tantrum, दूसरे दिन भी घमासान रहेगा जारी?

Bigg Boss 17: पहले दिन से 'बिग बॉस' के घर में घमासान जारी हो चुका है। इसी बीच सबसे डिमांडिंग कंटेस्टेंट की लिस्ट में आने वाली कंटेस्टेंट अकिंता लोखंडे के भाव भी बढ़ते नजर आ रहे हैं।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 17, 2023 10:07
Share :
Bigg Boss 17 Ankita Lokhande
Bigg Boss 17 Ankita Lokhande

Bigg Boss 17: लंबे समय से इंतजार में बने हुए ‘बिग बॉस 17’ की शानदार शुरुआत हो चुकी है। ग्रैंड प्रीमियर के बाद सोमवार को रियलिटी शो का पहला दिन था, जो काफी घमासान भा रहा। पहले दिन ही बिग बॉस के घर में मकानों को लेकर अच्छी खासी झड़प देखने को मिली, जो हाथापाई तक पहुंच गई थी। वहीं, शो के इस सीजन में सबसे ज्यादा डिमांडिंग कंटेस्टेंट की लिस्ट में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और नील भट्ट (Neil Bhatt) के नाम शामिल है।

ऐसे में बिग बॉस (Bigg Boss 17) में पहले ही दिन आंकिता के नखरे भी बढ़ते नजर आ रहे हैं। जैसा की सभी जानते हैं कि बिग बॉस के घर में हर किसी को काम दिया जाता है, जिसको घर के सभी सदस्यों को मिल जुलकर करना होता है। ऐसे में अंकिता को भी काम दिया गया, लेकिन एक्ट्रेस ने काम करने से साफ इंकार कर दिया। दरअसल, बाबू भइया ने किचन के काम के लिए अंकिता को चुना, लेकिन अंकिता ने अपना नाम सुनते ही साफ मना कर दिया और कहा कि ‘वो ये नहीं कर पाएंगी’।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Imlie 17th October Written Update: अगस्त्य के खून से भरी इमली की मांग, सोनाली और अलका ने उठाया मौके का फायदा

किचन का काम नहीं करना चाहतीं Ankita Lokhande

इसके बाद बाबू भइया कहते हैं कि दो लोग कुकिंग में रहेंगे, जिसको लेकर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) भी एतराज जताता है। वहीं, शो के प्रीमियर पर भी अंकिता के पति विककी जैन (Vicky Jain) ने बताया था कि वो किचन का काम नहीं करती हैं तो सबसे ज्यादा उन्हें इसमें परेशानी आने वाली है। दूसरी और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) भी आपत्ति जताते हुए कहा कि ‘दो लोगों को तीनों टाइम के लिए किचन का काम करना होगा तो ये बहुत मुश्किल होगा’, जिसके बाद बाबू भइया कहते हैं कि ‘अगर वे किचन का काम करने से इंकार करती हैं तो इसके लिए सजा भी मिलेगी’।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 17, 2023 10:07 AM
संबंधित खबरें