---विज्ञापन---

‘टकले हैं विक्की भैया’! Neil Bhatt ने एक्सपोज किया Ankita Lokhande के पति का सबसे बड़ा सीक्रेट

Vicky Jain Hide Baldness With Wig: अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन का एक बड़ा सीक्रेट अब नेशनल टेलीविज़न पर एक्सपोज हो गया है। नील ने दावा किया है कि विक्की भैया गंजे हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 20, 2023 13:32
Share :
Vicky Jain Hide Baldness With Wig
Image Credit: Instagram

Vicky Jain Hide Baldness With Wig: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में जो कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा उभरकर सामने आ रहा है वो हैं सबके प्यारे विक्की भैया। विक्की जैन (Vicky Jain) का गेम शो में इतना स्ट्रांग नज़र आ रहा है कि बाकि सभी लोग उनके आगे फीके लग रहे हैं। घरवालों को मेन्युप्लेट कर और अंकिता से झगड़कर विक्की खूब लाइमलाइट लूट रहे हैं। वहीं, अब उनका एक डार्क सीक्रेट इस शो में रिवील हो गया है। विक्की का अब बिग बॉस के घर में वो राज खुल गया है जिसे वो पूरी दुनिया से छिपा रहे थे।

यह भी पढ़ें: ‘मक्खी वीमेन’ बनी Urfi Javed, कपड़ों के साथ प्राइवेट पार्ट्स पर भी चिपकाईं मक्खियां; वीडियो वायरल

---विज्ञापन---

अंकिता और विक्की उठा रहे स्पेशल सर्विस का लाभ

दरअसल, हाल ही में देखने को मिला कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति इस रियलिटी शो में एक स्पेशल ट्रीटमेंट का लुफ्त उठा रहे थे। अपने कॉन्ट्रैक्ट में इस कपल ने खास क्लॉज़ को शामिल किया है। जिसके मुताबिक इस शो के दौरान ये कपल वक्त-वक्त पर हेयर स्पा और हेयर कट जैसी सुविधाओं के मज़े उठाएगा। हाल ही के एपिसोड में जब बाकी कंटेस्टेंट्स ने ये चीज़ नोटिस की तो घर में काफी बवाल हुआ। सभी ने जिद पकड़ ली कि उनके भी शो में ये सर्विस चाहिए। फिर बिग बॉस ने ये फैसला घरवालों के हाथ में छोड़ दिया कि अंकिता और विक्की सेलून सर्विस ले सकते हैं या नहीं ये आप लोग ही तय करेंगे।

विक्की के बाल निकले नकली?

ये सुनकर सभी लोग एक जुट होकर कहने लगे कि ये उनका साथ अनफेयर हो रहा है। हालांकि, तभी नील भट्ट (Neil Bhatt) ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद अंकिता के पति की पोल नेशनल टेलीविज़न पर खुल गई। दरअसल, अरुण, तहलका और मन्नारा इस चीज़ के खिलाफ खड़े थे। तभी नील ने उन्हें समझाया कि विक्की के लिए ये सर्विस कितनी ज़रूरी है। क्योंकि उनके बाल नकली हैं।

नील ने खोला विक्की का सीक्रेट

नील ने कहा, ‘उसको हेयरलाइन और गंजेपन की प्रॉब्लम है, उसे विग की जरूरत पड़ती है, हर 2 हफ्ते में वो उसे मेडिकल ग्लू से स्टिक करवाता है। उसने शायद पहले से ही ये बात कॉन्ट्रैक्ट में लिखवा दी होगी इसलिए बिग बॉस ने उसको ये सर्विस दी है।’ ये सुनकर न सिर्फ घरवाले बल्कि फैंस भी चौंक गए हैं। विक्की भैया के गंजे होने की बात अब पूरी दुनिया में फैल गई है। इससे पहले ऐसा ही कुछ पारस छाबड़ा के साथ भी देखने को मिला था। इसी शो में ये एक्सपोज हुआ था कि पारस भी आगे से टकले हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 20, 2023 01:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें