---विज्ञापन---

‘मक्खी वीमेन’ बनी Urfi Javed, कपड़ों के साथ प्राइवेट पार्ट्स पर भी चिपकाईं मक्खियां; वीडियो वायरल

Urfi Javed Outfit With House flies: उर्फी जावेद का नया कारनामा अब सोशल मीडिया यूजर्स को चौंकाने का काम कर रहा है। अब एक्ट्रेस मक्खी वीमेन बन सभी को हैरान करती नजर आ रही हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 20, 2023 14:13
Share :
Urfi Javed
Image Credit: Instagram

Urfi Javed Outfit With House flies: उर्फी जावेद (Urfi Javed) लोगों को हैरान करने से कभी नहीं चूकती। अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करने की आदत अब उन्हें दुनिया में पहचान दिला चुकी है। सभी लोग उर्फी जावेद के स्टाइल स्टेटमेंट से दंग हैं। इसी बीच अब उर्फी ने जो किया है उसे देखकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे। दरअसल, उर्फी जावेद का नया वीडियो सामने आ गया है। इस बार उन्होंने जिस चीज़ से अपने कपड़ें तैयार किए हैं वो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को भी बड़ा झटका लगेगा।

यह भी पढ़ें: वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने को तैयार Jacqueline Fernandez, बड़े पर्दे के बाद OTT पर दिखेगा जलवा

---विज्ञापन---

मक्खी पहन निकली उर्फी

अपने लेटेस्ट वीडियो में उर्फी जावेद ‘मक्खी वीमेन’ बने हुए नज़र आ रही हैं। जी हां, अब अपने कपड़ों पर उर्फी ने मक्खियां चिपकाकर सभी को शॉक कर दिया है। न सिर्फ कपड़ों पर बल्कि प्राइवेट पार्ट्स पर भी उर्फी मक्खी लगाए हुए दिखाई दे रही हैं। सामने आए इस वीडियो पर अगर आप एक नजर डालें तो व्हाइट ओवर साइज्ड ब्लेजर और पैन्ट्स पर एक्ट्रेस ने ढेर सारी मक्खियां लगाई हुई हैं। उनकी एक ब्रेस्ट पर भी हाउस फ्लाई चिपकी हुई दिखाई दे रही है। साथ ही इस ब्लेजर के नीचे उर्फी ने कोई शर्ट या टीशर्ट नहीं पहनी और बटन को खुला रखा है।

वीडियो हुआ वायरल

अब एक्ट्रेस को यू इस ऑउटफिट में देख सभी लोग हैरान हैं। वहीं, उर्फी ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अच्छा हुआ ससुराल सिमर का वाली सिमर के टाइम मैं नहीं थी, बच गई सिमर। इन हाउस फ्लाईस को सिर्फ और सिर्फ श्वेता मधिक की मदद से बनाया है।’ अब एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके इस इनोवेशन को देख सभी लोग अब इस पर रियेक्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अब एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मक्खियाँ अब उर्फी से डरेंगी।’

यूजर्स उड़ा रहे मजाक

एक शख्स ने कमेंट किया, ‘मक्खी वीमेन।’ तो कोई बोला, ‘सुबह-सुबह देख लिया पूरा दिन खराब जाएगा।’ एक ने ट्रोल करते हुए कहा, ‘मक्खी के सामने मिठाई रख दो बैठेगी गू पर ही।’ कोई बोला, ‘मच्छर को डेंगू हुआ होगा।’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ये मक्खी कम प्रेग्नेंट औरत का 3-4 महीने का बच्चा ज्यादा लग रहा है।’ एक ट्रोलर ने कहा, ‘असली मक्खी लगानी थी।’ एक कमेंट आया, ‘हे प्रभु, हे हरि राम, कृष्ण जगन्नाथम प्रेम नंदी ये क्या हुआ।’ तो किसी ने उर्फी जावेद को ‘अश्लील कन्या’ कहकर बेइज्जत किया।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 20, 2023 12:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें