---विज्ञापन---

Bigg Boss के एक्स कंटेस्टेंट के परिवार में हुआ निधन, गम में डूबा मशहूर यूट्यूबर!

Bigg Boss Contestant Relative Passed Away: रियलिटी शो 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट के परिवार में बड़ा हादसा हो गया। कंटेस्टेंट के रिश्तेदार का निधन हो गया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 6, 2025 11:04
Share :
Bigg Boss 17 Contestant Relative Passed Away
Bigg Boss 17 Contestant Relative Passed Away

Bigg Boss 17 Contestant Anurag Dobhal:रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में चर्चित कंटेस्टेंट रहे अनुराग डोभाल अक्सर अपने फैंस के बीच काफी एक्टिव रहते हैं। अनुराग अपने यूट्यूब चैनल पर अपने व्लॉग्स के जरिए अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करते हैं। अनुराग डोभाल बड़े यूट्यूबर हैं और हमेशा अपने बयानों से भी सुर्खियां बटोरते हैं। अब हाल ही में अनुराग ने अपने फैंस को एक बुरी खबर दी है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

अनुराग के परिवार में हुई मौत

दरअसल अनुराज डोभाल ने अपने फैंस को बताया है उनके परिवार में किसी रिश्तेदार का निधन हो गया है, जिसकी वजह से वो एक टफ टाइम से गुजर रहे हैं। अनुराग ने कहा कि यही वजह है कि फिलहाल वो सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं। यूके राइडर 07 के नाम से मशहूर यूट्यूबर ने अपने फैंस को बताया है कि फिलहाल वो व्लॉग्स भी बना नहीं पा रहे हैं।

---विज्ञापन---

5 दिन से नहीं डाला कोई व्लॉग

अनुराग डोभाल ने अपने यूट्यूब चैनल पर आखिरी व्लॉग 5 दिन पहले डाला था, जिसके बाद उनके फैंस लगातार ये सवाल कर रहे थे कि वो आखिर कहां है? उनके साथ क्या हुआ है? वो अचानक सोशल मीडिया पर इनएक्टिव क्यों हो गए हैं? अब अनुराग ने अपने सभी फैंस को बता दिया है कि वो क्यों व्लॉग बना नहीं पा रहे हैं। इसी के साथ ही अपने पोस्ट में अनुराग ने ओम शांति भी लिखा है।

---विज्ञापन---

बिग बॉस 17 में दिखे थे अनुराग 

अनुराग डोभाल पिछले साल के बिग बॉस में नजर आए थे, जहां उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई गई थी। बिग बॉस के कई फैसलों पर अनुराग सवाल उठा दिया करते थे जिसके बाद कई बार उन्हें खरी-खोटी सुनने को मिलती थी। इसके अलावा वो बिग बॉस के फिनाले का हिस्सा भी नहीं बने थे जबकि उनके कॉन्ट्रैक्ट में फिनाले पर आना और इंटरव्यूज देना लिखा होता है। लेकिन अनुराग ने दोनों में से कुछ भी नहीं किया था। अनुराग अपने अनफेयर एविक्शन से काफी नाराज थे। दरअसल उन्हें जनता की वोटिंग द्वारा नहीं बल्कि घरवालों के वोटों के आधार पर बाहर निकाला गया था।

यह भी पढ़ें: ‘कोई मुझे तोड़ नहीं सकता’, कैंसर से लड़ रहीं Hina Khan का दिखा बेजोड़ जज्बा!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 06, 2025 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें