Bigg Boss 16 Winner: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 16 अब अपने फिनाले से महज दो दिन ही दूर है। फिनाले के पहले शो में बहुत हलचल है और हाल ही में शो में बचे हुए पांच कंटेस्टेंट को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं बल्कि अब तो शो के घर में एक बड़े खतरे की भी एंट्री हो चुकी है।
बता दें कि अब बिग बॉस के घर में फिल्म मेकर और खतरों के खिलाड़ी के होस्ट रोहित शेट्टी ने धमाकेदार अंदाज में एंट्री करके सबको सरप्राइज दे दिया है। शो में बचे हुए कंटेस्टेंट के लिए अब अटकलें और भी तेज हो गई है।
इतना ही नहीं बल्कि पांचों कंटेस्टेंट पर खतरा तो बढ़ ही गया है, लेकिन फैंस भी अपनी दिमाग दौड़ाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। शो में बहुत जल्द अब कंटेस्टेंट को खतरनाक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
घर में पांच कंटेस्टेंट मौजूद
बता दें कि बिग बॉस 16 में अब टॉप पांच कंटेस्टेंट मौजूद हैं, जिसमें शालीन भनोट, एमसी स्टेन, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और अर्चना गौतम शामिल हैं। लेकिन अब इन पांचों में से कौन बिग बॉस 16 की ट्रॉफी लेकर घर से बाहर जाएगा, इसका सभी को इंतजार है।
.
और पढ़िए - Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में फिर भिड़े शालीन भनोट और एमसी स्टेन, देखें वीडियो
https://twitter.com/Arshikofficial_/status/1622553873172037633?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1622553873172037633%7Ctwgr%5E04944dc8e69a00e1a60167fece3b92277884d222%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fentertainment%2Ftelevision%2Fbigg-boss-16-winner-priyanka-chaudhary-in-finale-week-salman-khan-show-top-5-contestants-of-bigg-boss-16-au560-1709525.html
बिग बॉस 16 की विनर बनीं प्रियंका?
इसके साथ ही लोग विनर को लेकर अपने-अपने कयास लगा रहे हैं और ढेरों दर्शकों का कहना है कि प्रियंका ही बिग बॉस 16 की विनर बन सकती हैं। इसके साथ ही कई सेलेब्स भी हैं, प्रियंका की ट्रॉफी वाली तस्वीर शेयर करते हुए कह रहे हैं कि वह ही जीतने वाली हैं। इसके साथ ही फैंस का ये भी कहना है कि प्रियंका ही फिक्स्ड विनर हैं। प्रियंका कलर्स का चेहरा है और मेकर्स उन्हें जीतवा सकते हैं। इसके लेकर कुछ लोग आपत्ति भी जता रहे हैं।
https://twitter.com/Arshikofficial_/status/1622553873172037633?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1622553873172037633%7Ctwgr%5Eace5b13f061c8fa02ba50401b54e7a24cb281241%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fentertainment%2Fnewlyweds-sidharth-malhotra-kiara-advani-wedding-reception-in-delhi-for-their-friends-and-relatives%2Farticleshow%2F97789141.cms
और पढ़िए - .
Sidharth-Kiara Wedding Video: सिड-कियारा ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल, सामने आया कपल का वेडिंग एल्बम
फोटोशॉप या सही?
बतातें चलें कि फिलहाल सोशल मीडिया पर प्रियंका चाहर चौधरी की बिग बॉस 16 की ट्रॉफी पकड़े हुए एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसको देखकर लोग हैरान हैं और सोच रहे हैं कि क्या वह विनर बन गई हैं? ये फोटो फोटोशॉप है या सही फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इस फोटो को देखकर फैंस आपत्ति जता रहे हैं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Bigg Boss 16 Winner: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 16 अब अपने फिनाले से महज दो दिन ही दूर है। फिनाले के पहले शो में बहुत हलचल है और हाल ही में शो में बचे हुए पांच कंटेस्टेंट को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं बल्कि अब तो शो के घर में एक बड़े खतरे की भी एंट्री हो चुकी है।
बता दें कि अब बिग बॉस के घर में फिल्म मेकर और खतरों के खिलाड़ी के होस्ट रोहित शेट्टी ने धमाकेदार अंदाज में एंट्री करके सबको सरप्राइज दे दिया है। शो में बचे हुए कंटेस्टेंट के लिए अब अटकलें और भी तेज हो गई है।
इतना ही नहीं बल्कि पांचों कंटेस्टेंट पर खतरा तो बढ़ ही गया है, लेकिन फैंस भी अपनी दिमाग दौड़ाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। शो में बहुत जल्द अब कंटेस्टेंट को खतरनाक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
घर में पांच कंटेस्टेंट मौजूद
बता दें कि बिग बॉस 16 में अब टॉप पांच कंटेस्टेंट मौजूद हैं, जिसमें शालीन भनोट, एमसी स्टेन, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और अर्चना गौतम शामिल हैं। लेकिन अब इन पांचों में से कौन बिग बॉस 16 की ट्रॉफी लेकर घर से बाहर जाएगा, इसका सभी को इंतजार है।
.और पढ़िए – Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में फिर भिड़े शालीन भनोट और एमसी स्टेन, देखें वीडियो
बिग बॉस 16 की विनर बनीं प्रियंका?
इसके साथ ही लोग विनर को लेकर अपने-अपने कयास लगा रहे हैं और ढेरों दर्शकों का कहना है कि प्रियंका ही बिग बॉस 16 की विनर बन सकती हैं। इसके साथ ही कई सेलेब्स भी हैं, प्रियंका की ट्रॉफी वाली तस्वीर शेयर करते हुए कह रहे हैं कि वह ही जीतने वाली हैं। इसके साथ ही फैंस का ये भी कहना है कि प्रियंका ही फिक्स्ड विनर हैं। प्रियंका कलर्स का चेहरा है और मेकर्स उन्हें जीतवा सकते हैं। इसके लेकर कुछ लोग आपत्ति भी जता रहे हैं।
और पढ़िए – .Sidharth-Kiara Wedding Video: सिड-कियारा ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल, सामने आया कपल का वेडिंग एल्बम
फोटोशॉप या सही?
बतातें चलें कि फिलहाल सोशल मीडिया पर प्रियंका चाहर चौधरी की बिग बॉस 16 की ट्रॉफी पकड़े हुए एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसको देखकर लोग हैरान हैं और सोच रहे हैं कि क्या वह विनर बन गई हैं? ये फोटो फोटोशॉप है या सही फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इस फोटो को देखकर फैंस आपत्ति जता रहे हैं।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें