---विज्ञापन---

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में फिर भिड़े शालीन भनोट और एमसी स्टेन, देखें वीडियो

Bigg Boss 16 Promo: टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 16 के फिनाले का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। इस दौरान शो के घर में टॉप पांच कंटेस्टेंट हैं और इनमें से कोई एक शो की ट्रॉफी को लेकर घर से बाहर जाएगा। इस बीच शो के घर में भी पूरी उथल-पुथल मची है […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 8, 2023 15:04
Share :
Bigg Boss 16 Promo
Bigg Boss 16 Promo

Bigg Boss 16 Promo: टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 16 के फिनाले का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। इस दौरान शो के घर में टॉप पांच कंटेस्टेंट हैं और इनमें से कोई एक शो की ट्रॉफी को लेकर घर से बाहर जाएगा।

इस बीच शो के घर में भी पूरी उथल-पुथल मची है और अब शो में फिनाले से पहले कंटेस्टेंट्स को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा।

---विज्ञापन---

जर्नलिस्ट ने पूछे सवाल

शो में मीडिया की एंट्री के बाद जब एक जर्नलिस्ट ने सभी टेस्टेंट से सवाल किया, तो शालीन भनोट शो में एमसी स्टेन के इशारों से परेशान हो गए और उनपर भड़के हुए दिखे। इन दोनों का ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।

और पढ़िए – Sidharth-Kiara Marriage: कियारा-सिड की शादी में 10 देशों की 100 से ज्यादा डिश का मिलेगा स्वाद, तीन एजेंसियों पर सुरक्षा का जिम्मा

---विज्ञापन---

सामने आया शो का नया प्रोमो

बता दें कि शो के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि शो के घर में मौजूद कंटेस्टेंट को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। सामने आए वीडियो में एक जर्नलिस्ट शिव से सवाल करती है कि क्या आपको लगता है कि साजिद खान घर में भी डारेक्टर थे और आप उनके एक्टर। क्योंकि उनके जाने से आप भी दिखना बंद हो गए।

स्टेन पर भड़के शालीन भनोट

इसके साथ ही एक जर्नलिस्ट ने अर्चना गौतम से भी उनकी लड़ाइयों पर सवाल किया। इसके बाद शालीन भनोट का नंबर आता है और जब जर्नलिस्ट उनसे सवाल पूछती है कि कि आपके लिए मास्टर स्ट्रोक क्या था। टीना से संबंध बनाना या वो ब्रेकअप जो आपको यहां तक ले आया। जैसे ही शालीन इसका जवाब देते हैं, तो एमसी स्टेन दूसरी तरफ से अपने फेस पर हाथ रख कर अजीब अजीब एक्सप्रेशन बनाने लगते है और स्टेन की इस बात पर शालीन भनोट भड़क जाते हैं।

बहस ने लिया लड़ाई का रूप

इसके बाद प्रोमो में देखा जा सकता है कि शालीन भनोट एमसी स्टेन से कहते है कि मैं तेरे टाइम पर बोलता हूं क्या, मुझे बोलने दे ना। इसके बाद शालीन की बात का जवाब देते हुए शिव ठाकरे कहते हैं कि कि हम तो फोटो क्लिक करवा रहे हैं। इसके बाद जब मीडिया चली जाती है, तो ये बहस लड़ाई में बदल जाती है।

और पढ़िए – Kangana Ranaut: पीछा करने वालों को धाकड़ कंगना रनौत की धमकी… कहा- ‘घर में घुसकर मारूंगी’

एक-दूसरे पर चीखे शालीन और स्टेन

इसके बाद प्रोमो में देखा जा सकता है कि किचन एरिया में एमसी स्टेन शालीन से पूछते हैं कि तुम मुझ पर चिल्लाए क्यों? जिसका जवाब देते हुए शालीन कहते हैं कि मुझे लग रहा था कि तू मुझे देखकर ऐसे कर रहा था। इसके बाद एमसी स्टेन कहते हैं कि मुझे यह विक्टिम वाला गेम पसंद नहीं है। और दोनों के बीच की ये बहस लड़ाई का रूप ले लेती है और दोनों एक-दूसरे पर चीखने-चिल्लाने लगते हैं। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 08, 2023 11:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें