---विज्ञापन---

Bigg Boss 16: स्टेन से मिली “मौत की धमकी” के बाद शालिन भनोट के परिवार ने जारी किया बयान, देखें वीडियो

Bigg Boss 16: रियालटी शो बिग बॉस में लड़ाई झगड़ा होना काफी आम बात है। हर सीजन में सदस्यों को आपस में भीड़ते देखा जा चुका है। अभी बिग बॉस का 16 सीजन चल रहा है, जिसमें एक बार नहीं कई बार सदस्यों को आपस में लड़ते हुए देखा गया है। हाल ही में घर […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 22, 2022 19:50
Share :
Bigg Boss 16: स्टेन के फैंस ने दिया शालीन के माता-पिता को धमकी, पिता ने शो के मेकर्स को पत्र लिखकर जताई अपनी चिंता
Bigg Boss 16: स्टेन के फैंस ने दिया शालीन के माता-पिता को धमकी, पिता ने शो के मेकर्स को पत्र लिखकर जताई अपनी चिंता

Bigg Boss 16: रियालटी शो बिग बॉस में लड़ाई झगड़ा होना काफी आम बात है। हर सीजन में सदस्यों को आपस में भीड़ते देखा जा चुका है। अभी बिग बॉस का 16 सीजन चल रहा है, जिसमें एक बार नहीं कई बार सदस्यों को आपस में लड़ते हुए देखा गया है।

हाल ही में घर के अंदर शालिन भनोट और एमसी स्टेन के बीच में जोरदार का झगड़ा देखने को मिला, जहां शालीन के गाली देने पर स्टेन ने उनको मारने की धमकी दी। वहीं अब इसपर शालीन के माता-पिता ने शो के निर्माताओं को एक खत लिख कर अपनी चिंता बताई है।

---विज्ञापन---

इस वीडियो पर हो रहा बवाल

शालीन के पिता ने निर्माताओं से पूछा है कि एमसी स्टेन ने शालीन को जान से मारने की धमकी दी, इस फुटेज को टेलीविजन पर क्यों दिखाया गया। एमसी स्टेन के फैंस द्वारा शालीन और उनके परिवार को कथित तौर पर सोशल मीडिया पर धमकी दी जा रही है। जिस वजह से उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है।

https://www.instagram.com/reel/CmYaTG_scEP/?utm_source=ig_web_copy_link

---विज्ञापन---

शालीन के माता-पिता ने कही ये बात

शालीन के माता-पिता ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए शालीन के इंस्टाग्राम अंकाउट पर एक पत्र साझा किया। साथ में उन्होंने कैप्शन दिया है, आइए प्रतियोगिता को स्वस्थ और सुरक्षित रखें।” पत्र में लिखा है, ‘बिग बॉस परिवार के लिए, नमस्ते और आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद, आप सभी हमारे बेटे शालिन पर बरस रहे हैं।” शालीन ने इस अद्भुत यात्रा के लिए साइन अप किया है, जिसमें बहुत सारी चुनौतियां हैं। हमें यकीन है कि वह दिलों और प्यार के विजेता के रूप में उभर कर सामने आएगा।’

आगे उन्होंने ने लिखा- ‘हालांकि, हम चिंतित हैं! कल रात हमारे बेटे को राष्ट्रीय टेलीविजन पर जान से मारने की धमकियां मिलना चिंताजनक है। एपिसोड के बाद से, फैंस के माध्यम से धमकियों का आना जारी है और हमें आश्चर्य है कि यह कैसे ठीक है? यह एक रियलिटी शो है, लेकिन इस पर दिन का अंत, यह मनोरंजन के लिए है। हम इस सब में जीवन और मृत्यु की धमकी क्यों ला रहे हैं?

हमारा परिवार वास्तव में चिंतित है और हम जानना चाहते हैं कि राष्ट्रीय टेलीविजन पर इसकी अनुमति कैसे दी जाती है? हम अपने बेटे के लिए, उसकी सुरक्षा के लिए और अपने परिवार के सुरक्षा के लिए चंतित हैं। हमारे लिए हमारे बेटे की खुशी और सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है… शालिन के मम्मी और डैडी से।’

क्या है पूरा मामला

हाल ही में शालिन और एमसी स्टेन के बीच बिग बॉस 16 के घर में झगड़ा हुआ था। नॉमिनेशन टास्क के दौरान एमसी स्टेन ने टीना दत्ता को नॉमिनेट किया और दोनों में कहासुनी हो गई। शालिन बहस में कूद पड़े और एमसी स्टेन ने उन्हें थप्पड़ मारने की धमकी दी।

इसके बाद शालीन स्टेन के माता-पिता को भी बहस में घसीटा लाते हैं। एमसी स्टेन को उनकी ओर यह कहते हुए देखा गया, ‘मा-बाप पे मत जा (मेरे माता-पिता के बारे में बात मत करो)।’ उसने शालिन को और धमकी दी, ‘मेरे सारे दोस्त यह देख रहे हैं, तुम जीना चाहते हो या नहीं?’। इसके बाद ही शालीन के माता-पिता को धमकियां मिलनी शुरु हुई।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 22, 2022 07:50 PM
संबंधित खबरें