Bigg Boss 16: छोटे पर्दे के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 16' को अपना विनर मिल चुका है। 'बिग बॉस 16' को एमसी स्टेन अपने नाम कर चुके हैं और शो की ट्रॉफी को जीत लिया है।
शो के फिनाले के आखिर तक सब कयास लगा रहे थे कि इस बार शो की ट्रॉफी शिव ठाकरे या प्रियंका के खाते में जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इस बार रैपर एमसी स्टेन ने सबको पछाड़ते हुए बाजी मार ली और शो की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है।
https://twitter.com/Pawanra73009842/status/1625051564833636352?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1625051564833636352%7Ctwgr%5E05783c9052b39460f4bf2c5c20661cf4b0cb6198%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fentertainment%2Ftelevision%2Fbigg-boss-16-winner-rapper-mc-stan-beats-virat-kohli-sidharth-shukla-tejasswi-prakash-in-popularity-know-how-2023-02-15
सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग
जैसे ही एमसी स्टेन शो के विनर घोषित हुए तो सोशल मीडिया पर एक जंग सी छिड़ गई और सभी मेकर्स के फैसले को लेकर बातें करने लगे। इसके साथ ही कुछ लोग स्टेन के जीतने को लेकर खुशी मना रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को स्टेन का विनर बनना हजम नहीं हो रहा था।
फैंस को लग रहा था कि इस बार शिव ठाकरे या प्रियंका में से कोई शो को जीतेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एमसी स्टेन शो के विनर बन गए। इसके बाद ट्विटर पर भी अनडिजर्विंग विनर ट्रेंड करने लगा था।
और पढ़िए - Sid Kiara Haldi Pictures: वैलेंटाइंस डे पर सिड-कियारा ने शेयर की शादी की अनदेखी फोटोज, कपल पर चढ़ा प्यार का रंग
https://www.instagram.com/p/Cok1FhmKmiK/?utm_source=ig_embed&ig_rid=bead9fa2-adb2-4a34-8344-cebcdb6b9128
स्टेन ने बटोरी सबसे ज्यादा लोकप्रियता
एमसी स्टेन के विनर बनने के बाद उन्हें लोगों ने खूब ट्रोल किया, लेकिन इससे स्टेन को कोई फर्क तो नहीं पड़ा पर वह हैरान जरूर थे। रैपर की पहले से ही बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग हैं और इस वजह से ही स्टेन ने 'बिग बॉस 16' को जीत लिया है। 'बिग बॉस 16' को जीतने के बाद स्टेन लगातार पोस्ट कर रहे हैं और उनके पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
स्टेन की फोटो पर 6.9 मिलियन से ज्यादा लाइक्स
साथ ही एमसी स्टेन ने शो के पुराने विजेताओं के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली हैं, इतना ही नहीं बल्कि स्टेन ने विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है। बता दें कि एमसी स्टेन और सलमान खान के 'बिग बॉस 16' वाले फोटो पर रिकॉर्ड तोड़ लाइक्स आए हैं। इसके साथ ही रैपर ने सबको पछाड़ते हुए लोकप्रियता के मामले में विराट कोहली के हालिया पोस्ट को भी पछाड़ दिया है। स्टेन की फोटो पर 6.9 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले हैं (लेख लिखे जाने तक)।
और पढ़िए - Gadar 2 Motion Poster: 22 साल बाद ‘गदर’ मचाते दिखेंगे तारा सिंह, फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज
https://www.instagram.com/p/B8mj9rIpxDY/?utm_source=ig_embed&ig_rid=05c19a85-406d-40d2-b00f-f97d14a6e690
सिद्धार्थ शुक्ला और तेजस्वी प्रकाश को भी पीछे छोड़ा
इसके साथ ही एमसी स्टेन ने अपने पोस्ट से सबसे ज्यादा लाइक किए जाने वाले पोस्ट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इसके साथ ही स्टेन ने सिद्धार्थ शुक्ला और तेजस्वी प्रकाश को भी पीछे छोड़ दिया हैं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Bigg Boss 16: छोटे पर्दे के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 16’ को अपना विनर मिल चुका है। ‘बिग बॉस 16’ को एमसी स्टेन अपने नाम कर चुके हैं और शो की ट्रॉफी को जीत लिया है।
शो के फिनाले के आखिर तक सब कयास लगा रहे थे कि इस बार शो की ट्रॉफी शिव ठाकरे या प्रियंका के खाते में जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इस बार रैपर एमसी स्टेन ने सबको पछाड़ते हुए बाजी मार ली और शो की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है।
सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग
जैसे ही एमसी स्टेन शो के विनर घोषित हुए तो सोशल मीडिया पर एक जंग सी छिड़ गई और सभी मेकर्स के फैसले को लेकर बातें करने लगे। इसके साथ ही कुछ लोग स्टेन के जीतने को लेकर खुशी मना रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को स्टेन का विनर बनना हजम नहीं हो रहा था।
फैंस को लग रहा था कि इस बार शिव ठाकरे या प्रियंका में से कोई शो को जीतेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एमसी स्टेन शो के विनर बन गए। इसके बाद ट्विटर पर भी अनडिजर्विंग विनर ट्रेंड करने लगा था।
और पढ़िए – Sid Kiara Haldi Pictures: वैलेंटाइंस डे पर सिड-कियारा ने शेयर की शादी की अनदेखी फोटोज, कपल पर चढ़ा प्यार का रंग
स्टेन ने बटोरी सबसे ज्यादा लोकप्रियता
एमसी स्टेन के विनर बनने के बाद उन्हें लोगों ने खूब ट्रोल किया, लेकिन इससे स्टेन को कोई फर्क तो नहीं पड़ा पर वह हैरान जरूर थे। रैपर की पहले से ही बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग हैं और इस वजह से ही स्टेन ने ‘बिग बॉस 16’ को जीत लिया है। ‘बिग बॉस 16’ को जीतने के बाद स्टेन लगातार पोस्ट कर रहे हैं और उनके पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
स्टेन की फोटो पर 6.9 मिलियन से ज्यादा लाइक्स
साथ ही एमसी स्टेन ने शो के पुराने विजेताओं के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली हैं, इतना ही नहीं बल्कि स्टेन ने विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है। बता दें कि एमसी स्टेन और सलमान खान के ‘बिग बॉस 16’ वाले फोटो पर रिकॉर्ड तोड़ लाइक्स आए हैं। इसके साथ ही रैपर ने सबको पछाड़ते हुए लोकप्रियता के मामले में विराट कोहली के हालिया पोस्ट को भी पछाड़ दिया है। स्टेन की फोटो पर 6.9 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले हैं (लेख लिखे जाने तक)।
और पढ़िए – Gadar 2 Motion Poster: 22 साल बाद ‘गदर’ मचाते दिखेंगे तारा सिंह, फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज
सिद्धार्थ शुक्ला और तेजस्वी प्रकाश को भी पीछे छोड़ा
इसके साथ ही एमसी स्टेन ने अपने पोस्ट से सबसे ज्यादा लाइक किए जाने वाले पोस्ट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इसके साथ ही स्टेन ने सिद्धार्थ शुक्ला और तेजस्वी प्रकाश को भी पीछे छोड़ दिया हैं।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें