Raju Srivastav Health Update: फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) दिल का दौरा पड़ने के बाद से दिल्ली के ‘एम्स’ (AIIMS) अस्पताल में भर्ती हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो, उनकी तबीयत अभी स्थिर है। इसी कड़ी में कॉमेडियन की MRI रिपोर्ट भी सामने आ गई है। इस रिपोर्ट से कॉमेडियन की तबीयत बिगड़ने की वजह का खुलासा हुआ है।
राजू श्रीवास्तव की एमआरआई रिपोर्ट से पता चला है कि उनके ब्रेन के एक हिस्से में इंजरी के निशान हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक, ये इंजरी दिमाग में ऑक्सीजन नहीं पहुंचने की वजह से हुई है। मीडिया खबरों के अनुसार, एमआरआई रिपोर्ट में राजू श्रीवास्तव के सिर के सबसे ऊपरी हिस्से में कुछ धब्बे पाए गए हैं, इन्हीं धब्बों को डॉक्टर इंजरी बता रहे हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
डाक्टरों ने ऐसा बताया कि ऑक्सीजन की सप्लाई और अन्य मेडिकल उपायों से ब्रेन के इन धब्बों वाले हिस्से को सामान्य करने की कोशिश की जाएगी। राजू के हेल्थ पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस केस में रिकवरी बेहद धीमी गति से होगी लेकिन रिकवरी की सम्भावना बनी हुई है। आपको बता दें कि राजू को होश में आने में अभी एक से दो हफ्ते का समय और लग सकता है।
गौरतलब है कि बीते दिन एक जिम में वर्क आउट के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। उनके हार्ट अटैक की खबर सुन फैन्स को बड़ा झटका लगा है। फैंस राजू श्रीवास्तव के लिए दुआ मांग रहे हैं। वहीं बीते दिन कॉमेडियन के घरवालों ने पोस्ट के जरिए राजू की हेल्थ अपडेट दी, साथ ही अफवाहों पर गौर ना करने की रिक्वेस्ट की। पोस्ट में लिखा था,’राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है। अफवाहों पर ध्यान न दें। उनके उत्तम स्वास्थ के लिए प्रार्थना करते रहें।’