---विज्ञापन---

‘भूल भुलैया 3′ या कंगुआ’, बॉक्स ऑफिस पर किसका बज, ‘सिंघम’ ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को दी मात

Box Office Collection Report: सिनेमाघरों में 4 मल्टीस्टारर फिल्में कब्जा किए हुए हैं, जो फैंस को काफी एंटरटेन कर रही हैं। अब हम ये जान लेते हैं कि वो कौन सी फिल्म है जिसका बज बना हुआ है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 21, 2024 06:05
Share :
Box Office Collection Report

Box Office Collection Report: बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक 4 मल्टीस्टारर फिल्मों ने दस्तक दी है। ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) के साथ ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) का क्लैश 1 नवंबर को हुआ। वहीं ‘कंगुआ’ (kanguva) के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) का क्लैश भी इसी महीने के मिड में हुआ। हालांकि सभी फिल्मों की कहानी खास है, लेकिन ये जान लेते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर किसका बज बना हुआ है। आप सोच रहे होंगे की जाहिर है नई फिल्मों का ही होगा। लेकिन आंकड़े तो कुछ और ही बता रहे हैं। चलिए फिर जान लेते हैं कि कौन सी फिल्म लोगों को ज्यादा एंटरटेन कर रही है।

कंगुआ की तो हालत है खराब

अगर हम ये कहें कि बॉबी देओल और साउथ के सुपरस्टार की 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म कंगुआ लोगों को एंटरटेन कर रही है तो ये गलत ही होगा। अरे इस फिल्म को तो ऑडियंस ही नहीं मिल रही है, इसके पीछे के कई कारण भी सामने आए हैं जैसे कि पहले से ही सिनेमाघरों में दो मल्टीस्टारर फिल्में मौजूद थीं। वहीं कहीं न कहीं फिल्म की कहानी भी घिसी-पिटी सी है। फिल्म की हालत इतनी खराब है कि वो अपना बजट भी नीं निकाल पा रही है। हालिया कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने सिर्फ 2.40 करोड़ रुपये ही ही बीते दिन कमाए हैं। अब फिल्म का कुल बजट 7 दिनों में कुल 62.40 करोड़ रुपये हुआ है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: डायना से नयनतारा कैसे बनीं ‘लेडी सुपरस्टार’? Dhanush को लताड़ने वालीं Nayantara की पूरी कुंडली

---विज्ञापन---

सिंघम अगेन के आगे द साबरमती रिपोर्ट हुई ढेर

20 दिन पुरानी सिंघम अगेन में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार से लेकर दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ हैं। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की। हालांकि 350 करोड़ के बजट की इस फिल्म ने अभी तक अपना बजट भी नहीं निकाला है। लेकिन बात 6 दिन पुरानी साबरमती रिपोर्ट की करें तो अभी भई पुरानी फिल्म का जलवा बरकरार है। बात दोनों फिल्मों के लेटेस्ट कलेक्शन की करें तो Scanilk की रिपोर्ट के अनुसार, सिंघम अगेने ने सिर्फ 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की है ऐसे में फिल्म की हालत तो बहुत खस्ता नजर आ रही है जिसका कुल कलेक्शन 20 दिन में सिर्फ 235.15 करोड़ रुपये रहा है।

वहीं द साबरमती रिपोर्ट की हालिया कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने तो लगता है पीछे रहने की कसम ही खा ली है, क्योंकि Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कुल कमाई 1.45 करोड़ रुपये रही है और कुल कलेक्शन सिर्फ 10.25 करोड़ रुपये रहा है। ऐसे में सिंघम के आगे तो गोधरा कांड पर बनी फिल्म धराशायी हो गई है।

भूल भुलैया 3 पड़ी सब पर भारी

अब बात कर लेते हैं उस फिल्म की जो सब पर भारी पड़ रही है। वो है कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया 3। 150 करोड़ के लो बजट में बनी इस फिल्म ने सभी हाई बजट फिल्मों के छक्के छुड़ा दिए हैं। जी हां, फिल्म ने बजट तो कब का निकाल लिया है और अब वो प्रॉफिट की ओर है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

ऐसे में 20 दिन पुरानी इस फिल्म का अभी भी बज बना हुआ है। अब कमाई पर एक नजर डालें तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने अभी भी 2.25 करोड़ की कमाई कर सभी को पीछे छोड़ दिया है। अब फिल्म की कुल कमाई 237.75 करोड़ रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें: ‘Kapil Sharma को हंसाने के लिए लोग चाहिए मुझे नहीं’, कॉमेडियन पर हास्य कवि ने किया हमला

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 21, 2024 06:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें