---विज्ञापन---

डायरेक्टर डांटते थे, मुझे रिप्लेस तक किया… Bhool Bhulaiyaa 3 एक्ट्रेस का छलका दर्द

Bhool Bhulaiyaa 3 Actress Talk About her Painful Career: भूल भुलैया 3 की एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर पर बात की और बताया कि क्यों उन्हें टीवी को छोड़कर फिल्मों में आना पड़ा। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें हर शो से निकाल दिया जाता था।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 4, 2024 09:45
Share :

Bhool Bhulaiyaa 3 Actress Talk About her Painful Career: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। इस बीच फिल्म की एक्ट्रेस रोज सरदाना ने अपने करियर को लेकर कई खुलासे किए। एक्ट्रेस ने बताया कि एक वक्त था जब उन्हें टीवी से करियर बनाने के बारे में सोचा था लेकिन उन्हें या तो चलते शो से निकाल दिया जाता था। या फिर रिप्लेस कर दिया जाता था। इस वजह से उन्हें टीवी छोड़नी पड़ी। भले ही रोज सरदाना को फिल्मों में अभी खास पहचान नहीं मिली हो लेकिन उनका कहना है कि टीवी की जर्नी उनके लिए काफी दुखों से भरी रही है।

टीवी जर्नी मुश्किल भरी रही

मीडिया से बातचीत में एक्ट्रेस रोज सरदाना ने कहा कि मुंबई में उनका सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। उन्होंने फिल्में करने के बारे में कभी नहीं सोचा था लेकिन उनका टीवी करियर इतना खराब रहा कि उन्हें फिल्मों की तरफ रुख करना पड़ा। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं टीवी में करियर बनाना चाहती थी टेलीविजन कभी सफल नहीं रहा। मुझे या शो से निकाल दिया जाता था या रिप्लेस कर दिया जाता था।’

---विज्ञापन---

रोज सरदाना ने कहा, ‘मुंबई आने के बाद मुझे बालाजी टेलीफिल्म्स के शो मेरी आशिकी तुमसे ही में काम करने का मौका मिला। पहला शॉट देते वक्त मैं काफी नर्वस थी लेकिन एक समय के बाद शो के डायरेक्टर अनिल वी कुमार मुझे डांटने लगे थे। मैं रोती थी। दो महीने बाद ही मुझे शो से बाहर कर दिया गया।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: विवियन डीसेना किन 8 कंटेस्टेंट को करेंगे नॉमिनेट? बिग बॉस ने दी बड़ी पावर

इन दो फिल्मों में मिला मौका

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैंने जितने भी शो किए मुझे उनसे निकाल दिया गया। मुझे एक शो मिला जिसमें लीड कैरेक्टर था। उस शो से भी मुझे 4 महीने बाद रिप्लेस कर दिया गया। चैनल का कहना था कि वो मेरे काम से खुश नहीं थे। तंग आकर मैंने फैसला किया कि अब टीवी नहीं करना है। इसके बाद मैंने ओटीटी और फिल्मों के लिए ट्राई किया। मुझे दृश्यम 2 और वाइल्ड वाइल्ड पंजाब में काम करने का मौका मिला। अब मुझे भूल भुलैया 3 में काम करने का मौका मिला है।’

तृप्ति डिमरी की बहन का किरदार

अपने किरदार पर बात करते हुए रोज सरदाना ने कहा कि उनके लिए माधुरी दीक्षित के साथ स्क्रीन शेयर करना एक सपने की तरह रहा है। उन्होंने इस फिल्म में तृप्ति डिमरी की बहन का किरदार निभाया है। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके परिवार को उनके रिजेक्शन सुनने की आदत हो गई थी। उनके पिता नहीं चाहते थे कि वो बेंगलुरु की जॉब छोड़कर दोबारा इंडस्ट्री में आएं लेकिन उन्होंने रिस्क लिया। बता दें कि भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 04, 2024 09:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें