---विज्ञापन---

भोजपुरी

‘आम्रपाली भौजी जिंदाबाद…’, निरहुआ की ससुराल में लगे थे नारे, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन | Bhojpuri Talk

Nirahua-Amrapali Dubey: दिनेश लाल यादव निरहुआ का एक किस्सा वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर बताते हैं कि जब वो आम्रपाली के साथ ससुराल गए थे तो वहां भी भौजी जिंदाबाद के नारे लगे थे. चलिए बताते हैं रिएक्शन.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 24, 2026 13:55
Nirahua-Amrapali Dubey
निरहुआ-आम्रपाली दुबे. (Aamrapali Dubey/Instagram)

दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी इंडस्ट्री की फेवरेट जोड़ियों में से एक है. दोनों 2014 से अभी तक स्क्रीन पर साथ काम कर रहे हैं. वो अब तक 30 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. इनकी केमिस्ट्री इस कदर हिट है कि लोग आम्रपाली को निरहुआ की पत्नी समझते हैं. हालांकि, दोनों अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम देते हैं. एक्ट्रेस को भी निरहुआ के साथ फैमिली इवेंट और बाहर की पार्टियों में भी देखा जाता रहता है, जिसकी वजह से लिंकअप की खबरें रहती हैं. ऐसे में अब इनसे जुड़ा एक किस्सा चर्चा में आ गया है.

दरअसल, दिनेश लाल यादव निरहुआ का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो यूपी तक से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान बातचीत में एक्टर अपनी ससुराल और आम्रपाली दुबे से जुड़ा किस्सा बताते हुए नजर आते हैं. आम्रपाली के साथ उनकी जोड़ी को लेकर सवाल किया जाता है, जिस पर वो अपनी ससुराल से जुड़ा किस्सा बताते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘क्या विरासत छोड़ूंगा?’, सुनील शेट्टी ने ठुकराया 40 करोड़ के तंबाकू के ऐड का ऑफर, कहा- ‘सब पर दाग…’

निरहुआ इस बातचीत में बताते हैं, ‘मैं एक बार अपनी पत्नी के गांव गया मायके. उनके मायके में कोई फंक्शन था. मुझे बुलाया गया था तो मैं गया था. वो लोग चाहते थे कि उनके साथ आम्रपाली दुबे भी आएं तो वो भी मेरे साथ वहां गईं. फिर जब वो उस गांव में गईं तो उस गांव के लोग ही नारा लगा रहे थे आम्रपाली भौजी जिंदाबाद.’

---विज्ञापन---

कैसा था निरहुआ का रिएक्शन?

निरहुआ अपने रिएक्शन को लेकर कहते हैं कि उन्होंने माथा पकड़ लिया और कहा, ‘अरे यार तुम सब तो रहने दो. अब तुम लोग बस करो यार. बाकी लोग बोलते हैं समझ में आता है. अब ससुराल वाले ही नारा लगा रहे हैं. निरहुआ भइया जिंदाबाद, आम्रपाली भौजी जिंदाबाद.’ इस दौरान ये किस्सा सुनाते हुए निरहुआ के चेहरे पर हंसी होती है. वो खुद इस किस्से को यादकर अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान का कब्जा, रिपब्लिक डे पर ‘पठान’ को नहीं पछाड़ पाई ‘बॉर्डर 2’, देखिए टॉप 5 में कौन

आम्रपाली दुबे के ‘अर्धांगिनी’ बता चुके हैं निरहुआ

गौरतलब है कि निरहुआ एक बार रामभद्राचार्य से मिलने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें एक्टर के साथ आम्रपाली दुबे भी पहुंची थीं. इस बीच रामभद्राचार्य ने उनसे हंसी ठिठोली करते हुए पूछ लिया था, ‘ई तोहार बहिन हीं?’ इस पर निरहुआ ने जवाब दिया था, ‘ना ई हमार अर्धांगिनी हईं.’ वहीं, आम्रपाली का भी शर्माते हुए रिएक्शन सामने आया था. हालांकि, बाद में एक्टर ने इस बात पर सफाई भी दी थी कि उन्होंने ये बात मजाक में कही थी.

आम्रपाली दुबे भी कई बार निरहुआ के साथ लिंकअप की खबरों पर रिएक्शन दिया है. अपनी बहन के पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर ऐसा हो पाता तो वो जरूर करतीं. उन्होंने इस बीत बताया था कि निरहुआ दो बच्चों के पिता और शादीशुदा इंसान हैं और अगर वो शादीशुदा नहीं होते तो उनसे शादी कर लेतीं. उन्होंने एक्टर का तारीफ भी थी और अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था.

First published on: Jan 24, 2026 01:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.