---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bhojpuri song: रितेश पांडे और अंजलि झा का रोमांस उड़ा रहा गर्दा, देखें ‘बहियाँ जो हमरी पकड़ी’

मुंबई: भोजपुरी (Bhojpuri song) सिनेमा में एक से बढ़कर एक धुरंधर कलाकार हैं जिनके नाम से ही गाने और फिल्मों में कितना दम होगा इस बात का अंदाजा लग जाता है। धुरंधर कलाकार केवल सिंगिंग या एक्टिंग में नहीं बल्कि दोनों में ही अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर फैंस का दिल जीत लेते हैं। ऐसे ही […]

Author Edited By : Ritu Shaw Updated: Sep 10, 2022 17:09

मुंबई: भोजपुरी (Bhojpuri song) सिनेमा में एक से बढ़कर एक धुरंधर कलाकार हैं जिनके नाम से ही गाने और फिल्मों में कितना दम होगा इस बात का अंदाजा लग जाता है। धुरंधर कलाकार केवल सिंगिंग या एक्टिंग में नहीं बल्कि दोनों में ही अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर फैंस का दिल जीत लेते हैं।

ऐसे ही एक धांसू कलाकार का नाम है रितेश पांडे (Riteish Pandey New Song) जिनका हाल ही में नया गाना रिलीज हुआ है। रितेश के हालिया रिलीज गाने का नाम है ‘बहियाँ जो हमरी पकड़ी’ (Bahiyan Jo Hamari Pakadi)। ये गाना एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसे भोजपुरी फैंस का दिल जीत रहा है। गाने के वीडियो में रितेश पांडे के अपोजिट भोजपुरी एक्ट्रेस अंजलि झा नजर आ रही हैं। दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

---विज्ञापन---

गाने में आवाज दिया है रितेश पांडे और कल्पना पटवारी ने। बोल लिखे हैं जेडी बहादुर ने और म्यूजिक छोटू रावत का है। सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए इस गाने को कुछ ही घंटों में 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 10, 2022 05:09 PM
संबंधित खबरें