---विज्ञापन---

Bhojpuri Navratri Song: अरविंद कल्लू और अनीशा पांडे का ये मनमोहक गाना फैंस को आ रहा पसंद

मुंबई: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के यंग और फेमस सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) एक के बाद एक कई धमाकेदार गाने रिलीज कर रहे हैं, जिसे दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्मी गीत रिलीज करने के साथ ही अब वो नवरात्री गानों को लेकर भी आ गए हैं। इस गीत का […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Sep 17, 2022 17:10
Share :

मुंबई: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के यंग और फेमस सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) एक के बाद एक कई धमाकेदार गाने रिलीज कर रहे हैं, जिसे दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है।

फिल्मी गीत रिलीज करने के साथ ही अब वो नवरात्री गानों को लेकर भी आ गए हैं। इस गीत का नाम है ‘दियवा कईसे बरबु हो ” (Diyawa Kaise Barbu Ho)

---विज्ञापन---

कल्लू का ये गाना खूब तहलका मचा रहा है। वीडियो में अरविंद के अपोजिट एक्ट्रेस अनीषा पांडे (Anisha pandey) नजर आ रही हैं, जो देवी अराधना और भक्ति में लीन नजर आ रही हैं। दोनों ने ट्रेडिशनल आउटफि
पहन रखे हैं और अपनी केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीत रहे हैं।

---विज्ञापन---

गाने में आवाज दिया है अरविंद अकेला कल्लू और नेहा राज ने, म्यूजिक श्याम सुंदर का है और बोल पवन पांडे ने लिखे हैं। आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए इस गाने को अब तक 2 लाख 30 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Sep 17, 2022 05:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें