---विज्ञापन---

Amrita Pandey कौन? जिन पर फिल्माए सुपरहिट गीत रातों रात हुए हिट, मौत पर पसरा मातम

Bhojpuri Actress Amrita Pandey Death: भोजपुरी एक्ट्रेस की मौत के बाद हर कोई जानना चाह रहा है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की? कैसे ग्लैमर की चकाचौंध में एक हीरोइन ने आत्मघाती कदम उठाया। उनसे पहले भी कई मॉडल और हीरोइनें मौत को गले लगा चुकी हैं। कई कामयाब एक्टर भी सुसाइड कर चुके हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 28, 2024 15:54
Share :
Amrita Pandey
अमृता पांडेय।

Bhojpuri Actress Amrita Pandey Death Inside Story: भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की मौत के बाद हर कोई सकते में है। आखिर वे कैसे आत्महत्या जैसा कदम उठा सकती हैं। यह सवाल सबके जेहन में है। अपनी आखिरी पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘दो नाव पर सवार थी उसकी जिंदगी, मैंने अपना नाव डुबोकर उसकी राह को आसान कर दिया।’ अमृता पांडेय भोजपुरी, हिंदी समेत कई फिल्मों, ऐड और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं।

---विज्ञापन---

उन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म ‘दीवानापन’ में काम किया था। परिवार ने बताया कि अमृता ने साल 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ शादी की थी। बहन के मुताबिक, अमृता के बच्चे नहीं थे। इसलिए वो अस्पताल में इलाज करा रही थीं। इसके अलावा कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम कर रही थीं।

---विज्ञापन---

उनका कुछ दिन पहले यूट्यूब पर वीडियो सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि दौलत-शौहरत सब मोहमाया है। बस मन में शांति होनी चाहिए। उनके कई वीडियो आज ट्रेंडिंग में हैं। उनका एक ऑडिशन का वीडियो भी काफी बार देखा जा चुका है।

फिल्म दीवानापन में गांव की चुलबुली लड़की का किरदार निभाकर वे सुर्खियों में आई थीं। वे कई मौकों पर फिल्म एक्टर खेसारी लाल की तारीफ कर चुकी थीं। बताया था कि कैसे उनको काम करने में खेसारी ने मदद की थी।

उनका खेसारी के साथ गाना जेला लौट के काफी पसंद किया गया था। लव सोल्यूशन और बोतल खोल भी उनके हिट गाने रहे। हाल ही में उनकी हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला पार्ट रिलीज हुआ था। भोजपुरी फिल्म यादव जी में भी वे मुख्य भूमिका में रही थीं।

यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी कई एक्टर, एक्ट्रेस और मॉडल मौत को गले लगा चुके हैं। ग्लैमर की चकाचौंध के बीच अवसाद के कारण आज कई बड़े कलाकार दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Apr 28, 2024 03:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें