---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं Bharathiraja? इकलौते बेटे के निधन से बुरी तरह टूटे, अस्पताल में हुए एडमिट

Bharathiraja Hospitalised: साउथ के फेमस डायरेक्टर भरतिराजा अस्पताल में भर्ती हैं. बेटे के निधन से ना उभर पाने की वजह से डायरेक्टर की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. चलिए आपको भी बताते हैं भरतिराजा कौन हैं?

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 4, 2026 07:49
Bharathiraja hospitalised
अस्पताल में भर्ती हुए भरतिराजा

Bharathiraja Hospitalised: साउथ के फेमस डायरेक्टर भरतिराजा बिगड़ी तबियत के चलते अस्पताल में एडमिट हैं. पिछले साल मार्च में डायरेक्टर के बेटे का निधन हो गया था, जिसके बाद से भरतिराजा बेटे के सदमे से उभर नहीं पाए और सदमे में चले गए. वहीं अब कुछ दिन पहले ही डायरेक्टर की भी तबियत अचानक बिगड़ गई और वो अस्पताल में भर्ती हैं. रजनीकांत और श्रीदेवी जैसे सितारों के साथ फिल्में बनाने वाले भरतिराजा 80 की उम्र में खराब तबीयत के चलते चेन्नई के निजी अस्पताल में भर्ती हैं. चलिए आपको भी भरतिराजा के बारे में डिटेल में बताते हैं.

कौन हैं भरतिराजा?

भरतिराजा ’16 वयथिनिले’ जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. डायरेक्टर को राधिका, राधा और कार्तिक जैसे कलाकारों को फिल्मी जगत में लाने का क्रेडिट भी दिया जाता है. भरतिराजा रजनीकांत, कमल हासन और श्रीदेवी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम कर चुके हैं और इंडस्ट्री में वो आज एक बड़े डायरेक्टर के रूप में जाने जाते हैं. डायरेक्शन के साथ-साथ भरतिराजा एक्टिंग भी कर चुके हैं. धनुष की फिल्म ‘तिरुचित्रमबलम’ में भरतिराजा ने धनुष के दादा का किरदार निभाकर ऑडियंस का दिल जीता था. बता दें भरतिराजा तेलुगु सिनेमा के साथ-साथ हिंदी फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके हैं. साल 2004 में डायरेक्टर को भारत सरकार ने पद्म श्री से सम्मानित किया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढें: Jana Nayagan के ट्रेलर को देख क्या बोले यूजर्स? थलापति विजय के एक्शन पर आया रिएक्शन

पिछले साल बेटे का हुआ निधन

पिछले साल मार्च में डायरेक्टर की लाइफ में एक हादसा हुआ जिससे वो बुरी तरह टूट गए. साल 2025 में मार्च में उनके इकलौते बेटे और फेमस डायरेक्टर मनोज भरतिराजा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, जिसके बाद भरतिराजा सदमे में आ गए थे. शोक से उभर ना पाने के कारण वो अपनी बेटी के घर कुछ दिनों के लिए मलेशिया चले गए थे, वहीं बाद में वो चेन्नई लौट आए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘ना सलमान, ना शाहरुख की मूवीज’, Dhurandhar के अलावा किन फिल्मों को मिला है 1200 करोड़ क्लब का टैग?

अस्पताल में भर्ती डायरेक्टर

अब भरतिराजा को खराब तबीयत के चलते चेन्नई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सांस लेने में आई तकलीफ के बाद उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया गया. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. हाल ही में फिल्म निर्माता के भाई जयराज पेरियामयथेवर ने भी बताया था कि भरतिराजा की मानसिक हालत भी ठीक नहीं है. वो अपने बेटे के निधन के दुख से उभर नहीं पा रहे हैं.  

First published on: Jan 04, 2026 07:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.