---विज्ञापन---

‘कवि और पत्रकार होना मेरे लिए एक समान है…’, कवि आलोक श्रीवास्तव ने ‘ISOMES’ से साझा किए अनुभव

नई दिल्ली: सुप्रसिद्ध कवि, फिल्म गीतकार और टीवी पत्रकार आलोक श्रीवास्तव को हिन्दी आलोचना के प्रतिमान डॉ नामवर सिंह ने “दुष्यंत की परम्परा का आलोक” कहा है। अपने समकालीन रचनाकारों में ‘रिश्तों के कवि’ के रूप में चर्चित आलोक की रचना यात्रा को कमलेश्वर, गुलज़ार और जावेद अख़्तर जैसे दिग्गज क़लमकारों ने भी सराहा है। […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 3, 2022 15:47
Share :
'कवि और पत्रकार होना मेरे लिए एक समान है...', जाने-माने कवि आलोक श्रीवास्तव ने साझा किए अनुभव
'कवि और पत्रकार होना मेरे लिए एक समान है...', जाने-माने कवि आलोक श्रीवास्तव ने साझा किए अनुभव

नई दिल्ली: सुप्रसिद्ध कवि, फिल्म गीतकार और टीवी पत्रकार आलोक श्रीवास्तव को हिन्दी आलोचना के प्रतिमान डॉ नामवर सिंह ने “दुष्यंत की परम्परा का आलोक” कहा है। अपने समकालीन रचनाकारों में ‘रिश्तों के कवि’ के रूप में चर्चित आलोक की रचना यात्रा को कमलेश्वर, गुलज़ार और जावेद अख़्तर जैसे दिग्गज क़लमकारों ने भी सराहा है।

आलोक की पुस्तक आमीन (कविता संग्रह) का शुमार हिन्दी की बेस्ट सेलर पुस्तकों में होता है। उनका कहानी संग्रह ‘आफरीन’ भी अत्यंत लोकप्रिय है। दोनों ही पुस्तक राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित हैं। आलोक की रचनाओं का गुजराती, मराठी और पंजाबी सहित रूसी भाषा में भी अनुवाद हो चुका है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Thank God Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर डूबी सिद्धार्थ के फिल्म की नईया

वे एकमात्र युवा ग़ज़लकार हैं जिनकी रचनाओं को गज़ल गायक जगजीत सिंह और पंकज उदास, शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद ख़ान और शुभा मुद्गल सहित फ़िल्म जगत के लगभग हर बड़े गायक ने स्वर दिया है। महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता आशुतोष राना द्वारा पढ़ी गईं आलोक की रचनाएँ सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं।

---विज्ञापन---

हाल ही आलोक द्वारा किया गया शिव तांडव स्तोत्र का सरल हिन्दी भावानुवाद भी ख़ूब वायरल हुआ जिसका पाठ आशुतोष राना ने किया था। आलोक ने प्रसिद्ध सितारवादक अनुष्का शंकर के साथ ट्रैवेलर एल्बम में भी काम किया, जिसे 2012 में ग्रैमी अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था।

हाल ही में संगीतकार एआर रहमान द्वारा प्रस्तुत फ़िल्म अटकन चटकन और फिल्म वोदका डायरीज के लिए भी आलोक ने गीत लिखे हैं। मप्र साहित्य अकादमी के दुष्यंत कुमार पुरस्कार से सम्मानित आलोक मास्को, रूस से अंतर्राष्ट्रीय पुश्किन पुरस्कार प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के कवि हैं। उन्हें वाशिंगटन डीसी में अंतर्राष्ट्रीय कविता पुरस्कार से भी नवाज़ा गया है और वे कथा यूके द्वारा ब्रिटेन की संसद हाउस ऑफ़ कॉमन्स में भी सम्मानित हो चुके हैं।

अभी पढ़ें Kantara Box Office Collection Day 19: ‘कंतारा’ ने यश की KGF को पछाड़ बनाया ये रिकॉर्ड

इन दिनों फ़िल्म लेखन में सक्रिय आलोक श्रीवास्तव पेशे से टीवी पत्रकार हैं। भारत रत्न लता मंगेशकर और भारत के चौदहवें राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द पर, उनकी बनाई फ़िल्मों के लिए उन्हें ख़ूब सराहना प्राप्त हुई है। आलोक पिछले लगभग ढाई दशक से देश के बड़े मीडिया हाउसेस से जुड़े रहे हैं और पत्रकारिता के साथ साथ फ़िल्म लेखन में सक्रिय हैं।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Dilip Chaturvedi

First published on: Nov 02, 2022 06:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें