BOX Office Report: हिंदी सिनेमा जगत में आपको लगभग सभी जोनर की फिल्में देखने के लिए मिल जाएंगी. कॉमेडी ड्रामा, एक्शन, रोमांटिक फिल्मों को देखना अलग ही मजा होता है. वहीं, सस्पेंस, थ्रिलर फिल्मों के साथ कोर्टरूम ड्रामा को भी सिनेमाघरों में देखना अपना अलग ही मजा है. ऐसे में 19 अगस्त, 2025 को अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को रिलीज किया जाएगा, जो कि 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ की तीसरी किस्त है. इसमें उनके साथ अरशद वारसी भी अहम रोल में हैं, जो कि पहले पार्ट में दिखे थे। अब इस फिल्म के जरिए दोनों की जोड़ी साथ में नजर आने वाली है. ऐसे में इसकी रिलीज से पहले आपको कोर्टरूम ड्रामा फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं.
बॉलीवुड से लेकर साउथ में आपको ढेरों कोर्टरूम ड्रामा फिल्में देखने के लिए मिल जाएंगी, जिन्हें आप ओटीटी पर आसानी से देख भी सकते हैं. लेकिन, अभी तक जितनी भी कोर्टरूम ड्रामा फिल्में आई हैं, उन्हें दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला है. इसमें अक्षय की ‘ओ माय गॉड’ से लेकर तापसी पन्नू की फिल्म ‘पिंक’ और ‘रुस्तम’ तक जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. चलिए बताते हैं अभी तक कि कोर्टरूम ड्रामा फिल्मों और उनके बॉक्स ऑफिस के बारे में…
ओ माय गॉड (2012)
साल 2012 में फिल्म ‘ओ माय गॉड’ को रिलीज किया गया था. इसमें अक्षय कुमार, परेश रावल और मिथुन चक्रवर्ती जैसे स्टार्स ने अहम रोल प्ले किया था. सैकनिल्क के अनुसार, छोटे बजट की इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ने 81.47 करोड़ का बिजनेस किया था. जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ का बिजनेस किया था. ये बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Rachit Singh? जिनके संग उड़ रही Huma Qureshi की सगाई की अफवाह
जॉली एलएलबी (2013)
अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ को साल 2013 में रिलीज किया गया था और ये इस फ्रेंचाइजी की पहली किस्त थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसमें कोर्टरूम ड्रामा के साथ जबरदस्त कॉमेडी भी देखने के लिए मिली थी. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 43.78 करोड़ रहा था. वहीं, इसने वर्ल्डवाइड 46 करोड़ का बिजनेस किया था. ये फिल्म भी एक बेस्ट कोर्टरूम ड्रामा साबित हुई थी.
पिंक (2016)
तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘पिंक’ को साल 2016 में रिलीज किया गया था. फिल्म को क्रिटिक्स के साथ ही दर्शकों ने काफी पसंद किया था. सैकनिल्क के अनुसार, इसका इंडिया कलेक्शन 88.31 करोड़ रहा था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 104.30 करोड़ की कमाई की थी. ये उस साल की बड़ी हिट साबित हुई थी.
यह भी पढ़ें: शादी, झगड़े और फिर आरोप लगाकर दिया तलाक; अब एक्स हसबैंड को ही डेट कर रही हैं टीवी की ये हसीना
रुस्तम (2016)
अक्षय कुमार और इलियाना डीक्रूज स्टारर फिल्म ‘रुस्तम’ (Rustom) को साल 2016 में रिलीज किया गया था. ये एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है. ये फिल्म उस साल ब्लॉकबस्टर रही थी. सैकनिल्क के अनुसार, इस फिल्म ने इंडिया में 177.07 करोड़ और वर्ल्डवाइड 216.35 करोड़ का बिजनेस किया था. ये मूवी उस साल अक्षय कुमार की बड़ी हिट साबित हुई थी. इसमें उन्हें नवल अफसर के रोल में काफी पसंद किया गया था.
जॉली एलएलबी 2 (2017)
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ को साल 2017 में रिलीज किया गया था और ये ‘जॉली एलएलबी’ फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त थी. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 160.50 करोड़ रहा था. वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 197.33 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म उस साल जबरदस्त हिट रही थी.
मुल्क (2018)
ऋषि कपूर और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘मुल्क’ को लेकर काफी विवाद रहा है. इसे दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स की ओर से भी काफी क्रिटिसाइज किया गया था. यही वजह है कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर आधारित ये कोर्टरूम ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. सैकनिल्क के अनुसार, इंडिया में इसका ग्रॉस कलेक्शन 27.50 करोड़ तो वर्ल्डवाइड 30.50 करोड़ कमाई रही थी. ये मूवी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी.
सेक्शन 375 (2019)
फिल्म ‘सेक्शन 375’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी. हालांकि, इसे क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली थी और इसने अपने बजट से कम कमाई की थी. सैकनिल्क के अनुसार, इस फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 20 करोड़ और वर्ल्डवाइड 22 करोड़ रहा था. ये फिल्म कमर्शियली बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. इसमें अक्षय खन्ना जैसे कलाकार अहम रोल में थे.
यह भी पढ़ें: ‘Chat GPT से पूछा इलाज…’, Vicky Jain के साथ कैसे हुआ हादसा? अंकिता के पति ने सुनाई आपबीती
जय भीम (2021)
साउथ स्टार सूर्या की फिल्म ‘जय भीम’ थिएटर में तो नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज की गई थी. जातिवाद पर तमाचा मारती इस फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला था. इसका निर्देशन T.J. Gnanavel ने किया था. फिल्म में सूर्या ने अपने अभिनय से फैंस का दिल जीत लिया था. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसे साल 2021 में रिलीज किया गया था. ये फिल्म IMDB की टॉप रेटेड फिल्म है.
ओ माय गॉड 2 (2023)
अक्षय कुमार और पकंज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘ओ माय गॉड 2’ को साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. जहां अक्षय लगातार एक के बाद फ्लॉप फिल्म दे रहे थे वहीं, ये मूवी उनके लिए संजीवनी बूटी जैसे साबित हुई थी. लगातार फ्लॉप फिल्मों के बीच इसकी हिट ने दर्शकों की एक्साइॉमेंट को और भी बढ़ा दिया था कि उनकी वापसी हो चुकी है. फिल्म ने थिएटर के साथ ही ओटीटी पर भी शानदार परफॉर्म किया था. सैकनिल्क के अनुसार, इस फिल्म ने 178.75 भारत में और वर्ल्डवाइड 221.75 करोड़ का बिजनेस किया था. इसे सनी देओल की ‘गदर 2’ के साथ रिलीज किया गया था.
केसरी 2 (2025)
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ इस साल 2025 की बड़ी फिल्मों में से एक रही है. जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919 पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन तो नहीं किया था. लेकिन, हां मगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज थी. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने इंडिया 110.75 करोड़ तो वर्ल्डवाइड 145 करोड़ का बिजनेस किया था.
गौरतलब है कि ऊपर 10 कोर्टरूम ड्रामा फिल्म हैं, जिसमें से 8 हिट और 2 फ्लॉप साबित हुई हैं. इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट देखकर तो एक बात साफ जाहिर है कि कोर्टरूम ड्रामा फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कमाल का रहा है. ऐसे में अब दो किस्तों के हिट होने के बाद ‘जॉली एलएलबी’ की तीसरी किस्त रिलीज हो रही है. ऐसे में देखना होगा कि अक्षय कुमार की बाकी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्मों के मुकाबले उनकी इस नई फिल्म को दर्शकों से कैसा रिस्पांस मिलता है.अब ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा.
यह भी पढ़ें: RISE AND FALL: मां का आखिरी फोन नहीं उठा पाए थे कीकू शारदा, 45 दिन बाद पिता को भी खोया, कॉमेडियन का छलका दर्द