---विज्ञापन---

Barsaat Ho Jaaye Song Out: शिविन नारंग और रिद्धि डोगरा की केमेस्ट्री ने मचाई सनसनी, देखें वीडियो

Barsaat Ho Jaaye Song: मानसून के मौसम में सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) और पायल देव (Payal Dev) के जरिए गाया गया रोमांटिक सॉन्ग ‘बरसात हो जाए’ (Barsaat Ho Jaaye) रिलीज हो गया है। इस खूबसूरत सॉन्ग को टेलीविजन के दो पॉपुलर स्टार्स शिविन नारंग (Shivin Narang) और रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) पर फिल्माया गया […]

Edited By : Rupali Jaiswal | Updated: Aug 18, 2022 12:15
Share :

Barsaat Ho Jaaye Song: मानसून के मौसम में सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) और पायल देव (Payal Dev) के जरिए गाया गया रोमांटिक सॉन्ग ‘बरसात हो जाए’ (Barsaat Ho Jaaye) रिलीज हो गया है। इस खूबसूरत सॉन्ग को टेलीविजन के दो पॉपुलर स्टार्स शिविन नारंग (Shivin Narang) और रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) पर फिल्माया गया है। गाने के साथ-साथ इसका वीडियो भी दिल छू लेने वाला है।

वीडियो में शिविन नारंग और रिद्धि डागरा अपने प्यार की खोज करने और अपनी पहली मुलाकात को फिर से जीने की यात्रा पर निकले नजर आ रहे हैं। इस खूबसूरत वीडियो का डायरेक्शन आशीष पांडा ने किया है।

---विज्ञापन---

यहां देखें वीडियो-

https://www.youtube.com/watch?v=2vA0HqBaHpU

---विज्ञापन---

‘बरसात हो जाए’ अब टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है। गाना आउट होने के साथ ही खूब बज क्रिएट कर रहा है, और इसके व्यूज में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बता दें कि जुबिन नौटियाल ‘कुछ तो बता जिंदगी’ ‘रात लम्बियां’ और ‘तुम ही आना’ जैसे ट्रैक के लिए जाने जाते हैं। गायक ने अपने एक बयान में कहा,’पायल देव के साथ काम करने की खुशी है। हमने एक साथ इतने हिट गानों पर काम किया है कि अब हम एक कंफर्ट लेवल साझा करते हैं। उम्मीद है कि ऑडियंस को ये सॉन्ग जरूर पसंद आएगा।

HISTORY

Edited By

Rupali Jaiswal

First published on: Aug 18, 2022 12:15 PM
संबंधित खबरें