---विज्ञापन---

बाबा बागेश्वर ने Anupam Kher के नाम भेजा संदेश, आखिर एक्टर ने ऐसा क्या किया?

Baba Bageshwar Special Message To Anupam Kher: अनुपम खेर ने वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद बाबा बागेश्वर यानि धीरेंद्र शास्त्री खुश हो गए हैं और उनपर बाबा की कृपा बरसी है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 6, 2023 15:40
Share :
Baba Bageshwar Anupam Kher
image credit: social media

Baba Bageshwar Special Message To Anupam Kher: अनुपम खेर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। इन दिनों अनुपम खेर एक खास सफर पर हैं। अनुपम खेर 21 हनुमान मंदिरों की एक सीरीज लेकर आए हैं, जिनके वीडियोज वह शेयर करते हैं। देश के कोने-कोने में मौजूद इन मंदिरों के दर्शन मात्र से लोग धन्य हो जाते हैं। अभिनेता ने अब तक कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसके बाद बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री खुश हो गए हैं और उन्होंने एक संदेश अनुपम खेर के नाम भेजा है।

बाबा बागेश्वर ने भेजा संदेश

---विज्ञापन---

अनुपम खेर ने प्रयागराज स्थित बड़े हनुमान मंदिर और कानपुर के पनकी स्थित हनुमान मंदिर से जुड़ी अनोखी बातें लोगों को बताई हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है। इस वीडियो को देखने के बाद बागेश्वर बाबा ने एक वीडियो संदेश भेजा है, जिसमें उन्होंने अनुपम खेर के लिए बहुत सी बातें कही हैं।

यह भी पढ़ें: Sara ने खोला Shubman Gill का ‘सारा’ राज, बताया किसे डेट कर रहे हैं क्रिकेटर

अनुपम खेर की सराहना की

धीरेन्द्र शास्त्री ने अनुपम खेर की सराहना की है। वीडियो में बाबा बागेश्वर कह रहे हैं, आप सोशल मीडिया के द्वारा सनातन धर्म यानि हनुमान जी का प्रचार कर रहे हैं। अनुपम खेर और प्रिया गुप्ता, आप दोनों मिलकर हनुमान जी के ये वीडियो बना रहे हैं। हनुमान जी के वीडियो बनाकर समस्त भारतीयों विदेश में रहने वालों और भारतीयों को उनके प्रति जागरूक कर रहे हैं।

अनुपम खेर ने जताया आभार

उन्होंने आगे कहा, इस नेक कार्य के लिए आपको शुभकामनाएं। आपका काम बिना किसी विध्न के सफल हो। 21 से जल्दी 108 पहुंच जाए, ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं। अनुपम खेर ने इसके जवाब में कहा, मैं बागेश्वर धाम के लिए व्यक्तिगत रूप से आभारी हूं, जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं भेजी। आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद। जय सनातन! जय बजरंगबली।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 06, 2023 03:40 PM
संबंधित खबरें