---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

टाइगर की Baaghi 4 ने बॉक्स ऑफिस पर इन 5 फिल्मों को पछाड़ा, फिर भी Lokah तक पहुंचने से दूर

Baaghi 4 and Lokah Box Office Report: टाइगर श्रॉफ की मूवी 'बागी 4' ने तीन दिनों में कमाई के मामले में इस साल रिलीज हुई 5 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं टाइगर की मूवी अभी तक 'लोका' से काफी पीछे है। चलिए आंकड़े जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 8, 2025 06:44

Baaghi 4 and Lokah Box Office Report: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। तीसरे दिन मूवी की कमाई में उछाल देखने को मिला। हालांकि ओपनिंग डे के मुकाबले टाइगर की इस मूवी ने कम कमाई की है। इसके बाद भी टाइगर की मूवी ने तीन दिनों में ही 5 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस लिस्ट में इस साल रिलीज हुई कई चर्चित फिल्में भी शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर टाइगर की मूवी ने भले ही 5 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया हो लेकिन अभी तक ‘लोका: चैप्टर 1-चंद्रा’ के करीब नहीं पहुंच पाई है। चलिए जानते हैं अब तक किन-किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है?

यह भी पढ़ें: Baaghi 4 या The Bengal Files… तीसरे दिन किसके खाते में आए ज्यादा नोट? जानें लेटेस्ट कलेक्शन

---विज्ञापन---

‘बागी 4’ ने किन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड?

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार टाइगर की मूवी ने तीसरे दिन 10 करोड़ की कमाई की। इन आंकड़ों के हिसाब से ‘बागी 4’ ने तीन दिनों में 31.25 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है। इस मूवी ने कमाई के मामले में 5 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इनमें विक्रांत मैसी की ‘आंखों की गुस्ताखियां’, शाहिद कपूर की ‘देवा’, राजकुमार राव की मालिक, सारा अली खान की ‘मेट्रो इन दिनों’ और जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ शामिल है।

मूवीज ने कितनी की कमाई?

टाइगर ने जिन 5 फिल्मों को पछाड़ा उनकी कमाई की बात की जाए तो ‘आंखों की गुस्ताखियां’ ने तीन दिनों में 1.3 करोड़, ‘देवा’ ने 19.15, मालिक ने 14.25 करोड़, ‘मेट्रो इन दिनों’ ने 16.75 करोड़ और ‘द डिप्लोमैट’ ने 13.3 करोड़ की कमाई की। टाइगर श्रॉफ की एक्शन मूवी ‘बागी 4’ से इन मूवीज की कमाई के आंकड़े काफी पीछे है।

---विज्ञापन---

‘लोका: चैप्टर 1-चंद्रा’ का कलेक्शन

मलयालम मूवी ‘लोका: चैप्टर 1-चंद्रा’ की कमाई की बात करें तो मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं। वहीं इस मूवी ने अभी तक 82.6 करोड़ की कमाई की है। पहले दिन इस मूवी को सिर्फ मलयालम में रिलीज किया गया था। इसके बाद अब ये मूवी मलयालम के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज हो गई है। पहले दिन जहां मूवी ने मलयालम में 2.7 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं 11वें दिन इस मूवी ने चार भाषाओं के साथ 10.25 करोड़ की कमाई की। इस हिसाब से ही टाइगर श्रॉफ की मूवी अभी ‘लोका: चैप्टर 1-चंद्रा’ की कमाई तक पहुंचने में काफी दूर है। 

यह भी पढ़ें: संजय दत्त या टाइगर श्रॉफ, Baaghi 4 में किसने ली ज्यादा फीस? बाकी एक्टर्स पर भी बरसे नोट

First published on: Sep 08, 2025 06:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.