Ayushmann Khurrana Birthday: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक और शानदार सिंगर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। आयुष्मान का जन्म 14 सितंबर, 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। आज के समय में आयुष्मान खुराना किसी पहचान के मौहताज नहीं है। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जो उनके अभिनय के साथ-साथ उनके गानों को खूब प्यार देती है। इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसने वर्ल्डवाइड कमाई 132 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
आयुष्मान खुराना ने साल 2012 में सुपरहिट फिल्म ‘विक्की डोनर’ (Vicky Donor) से अपनी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनके फैंस इस फिल्म से जुड़ी एक खास बात नहीं जानते हैं और वो ये है कि उनकी ये फिल्म एक्टर की रियल लाइफ पर बेस्ड है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
20 साल की उम्र में किया था स्पर्म डोनेट
जी हां… आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने MTV Roadies के दौरान इस बात का खुलाया किया था कि उन्होंने 20 साल की उम्र में पहली बार अपना स्पर्म डोनेट किया था, जिसने वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया। हालांकि, इसके बाद एक्टर ने अपने फिल्म करियर की जर्नी भी अपनी रियल लाइफ बेस्ड इसिडेंट से की, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई। महज 15 करोड़ के बजट में बनी ‘विक्की डोनर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
ट्रेन में गाने गाकर पैसे जुगाड़ा करता थे एक्टर
साल 2004 में MTV Roadies सीजन 2 के विजेता रहे आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का भी खुलासा किया वो ट्रेन में गाने गाकर पैसा की जुगाड़ किया करते थे। एक्टर ने बताया था कि ‘वो कॉलेज टाइम में वो ट्रेन में गाना गाकर पैसे का जुगाड़ किया करते ते थे’। एक्टर ने बताया था कि ‘दिल्ली से मुंबई जाने वाली पश्चिम एक्सप्रेस में वो गाने गातक इतने पैसे जुगाड़ लेते थे कि अपनी गोवा ट्रिप कर सकें’।
मास कम्युनिकेशन के छात्र रहे हैं Ayushmann Khurrana
बता दें कि ‘ड्रीम गर्ल’ की ‘पूजा’ यानी आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) काफी पढ़े-लिखे एक्टर हैं। उन्होंने इंग्लिश में M.A कर चुके हैं और उनके पास मास कम्युनिकेशन की डिग्री भी है। हालांकि, उनकी बॉलीवुड में अपना पैर जमाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन आज वो उस मुकाम पर हैं, जिसका सपना वो देखा करते थे।