---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

अविका गौर-मिलिंद चंदवानी की शादी; सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन बनीं एक्ट्रेस, सामने आई पहली फोटो

Avika Gor-Milind Wedding Pics: टीवी सीरियल 'बालिका वधू' फेम एक्ट्रेस अविका गौर शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उन्होंने मिलिंद चंदवानी से शो 'पति पत्नी और पंगा' में शादी की, जहां से दुल्हन के जोड़े में उनकी पहली फोटो सामने आई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Sep 30, 2025 17:55
Avika Gor-Milind Chandwani Wedding Pics
अविका गौर की शादी. (Photo- Colors PR team)

Avika Gor-Milind Chandwani Wedding Pics: टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ फेम एक्ट्रेस अविका गौर पिछले काफी समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. वह इन दिनों शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही हैं, जहां पर उन्होंने अपनी वेडिंग का ऐलान किया था. फैंस को उनके ब्याह का बेसब्री से इंतजार था, जो कि आज यानी कि 30 सितंबर को खत्म होने वाला है. अविका शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. सेट से उनकी सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन बने हुए फोटोज सामने आई है, जिसमें उनकी पहली झलक देखी जा सकती है.

टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट से अविका गौर की शादी की फोटोज सामने आई है, जिसमें ‘बालिका वधू’ की एक्ट्रेस और मिलिंच चंदवानी को दूल्हा और दुल्हन के जोड़े में देखा जा सकता है. शो से सामने आई तस्वीरों में अभिनेत्री को सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन बने हुए देखा जा सकता है. उन्होंने अपने लुक को लाइट मेकअप के साथ पूरा किया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘हमारे जैसी फिल्में करेंगे?’ ‘कांतारा’ के लिए 2 मिनट में ही राजी हो गए थे प्रोड्यूसर, 3-4 महीने में तैयार हो गई थी स्क्रिप्ट

अविका गौर का ब्राइडल लुक

अगर अविका गौर के ब्राइडल लहंगे की बात की जाए तो इसमें एक्ट्रेस को हैवी लहंगे में देख जा सकता है, जिस पर हैंड वर्क किया गया है. उन्होंने हैवी नेकलेस, नाक में नथ, मांग टीका और न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. इस दौरान शादी का ग्लो अभिनेत्री के चेहरे पर साफ तौर से देखने के लिए मिला. वह अपने प्यार को पाकर बेहद ही खुश दिखीं. इसके साथ ही मिलिंद को भी क्रीम कलर की शेरवानी में देखा जा सकता है. उनकी शेरवानी पर गोल्डन वर्क किया गया है. कपल दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में कमाल लग रहा है.

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि इससे पहले अविका और मिलिंद की हल्दी की फोटोज सामने आई थी. तस्वीरों में देखने के लिए मिला था कपल अपनी हल्दी सेरेमनी को काफी एन्जॉय करता दिखा था.

यह भी पढ़ें: ‘ट्रेलर में कुछ नहीं देखा…’, ‘कांतारा चैप्टर 1’ में दिलजीत दोसांझ की धांसू एंट्री, सरप्राइजिंग है फिल्म का क्लाइमैक्स

First published on: Sep 30, 2025 05:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.