The Ba***ds Of Bollywood X Review: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सुर्खियों में बने हुए हैं। आर्यन खान की पहली डायरेक्टेड वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रिव्यू रिलीज क्या हुआ कि इंटरनेट पर इसकी चर्चा होने लगी। मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रिव्यू पर अब पब्लिक का रिएक्शन भी आ गया है। आइए जानते हैं कि शाहरुख खान के लाडले की वेब सीरीज पर लोगों का क्या कहना है?
क्या बोले एक्स यूजर्स?
एक्स यूजर्स ने आर्यन खान की वेब सीरीज के प्रिव्यू की तारीफ की है। यूजर्स ने इस पर अपनी राय देते हुए इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। एक यूजर ने सीरीज के प्रिव्यू का रिव्यू देते हुए लिखा कि शाहरुख खान और आर्यन खान एक जैसे हैं, उनकी आवाज, फेस, बाल और बॉडी लैंग्वेज सब किंग खान से मिलता है। आर्यन अपने पिता की कॉपी है।
The amount of Similarities SRK and Aryan have are uncanny 🫠
— Harry Ghai (@iamharryghai) August 20, 2025
The Walk, the voice, Hair , Face features, God literally copy pasted Aryan from Shahrukh Khan.
Aryan Khan isn’t even trying, yet his walk, his voice, and his screen presence feel like SRK 2.0 in motion.
The calm arrogance, the effortless aura, the way he carries himself –You can literally see the legacy flowing in him.
#TheBadsOfBollywood pic.twitter.com/oAhipW03Oi---विज्ञापन---— SRKian Vishu🖤🙋🏻 (@KhatriVishu7) August 17, 2025
the meta reference Aryan Khan has put here, absolute cinema 😭🙌 #TheBadsOfBollywood pic.twitter.com/X62ZpOlLgd
— sohom (@AwaaraHoon) August 20, 2025
I think he perfectly used Raghav in this series. His comic timing is top notch and his chemistry with LAKSHYA looks flawless 🥹🙌#TheBadsOfBollywood pic.twitter.com/Xo83Iv9agj
— Divi 🐬 (@Chuprehbkl) August 20, 2025
wait and watch Salmaniacs ,you will see how debutant Aryan Khan presents your favorite Salman Khan on screen ,even better than an experienced director #TheBadsOfBollywood pic.twitter.com/3sDfo1IVlq
— z. (@marlboroadvv) August 20, 2025
लोगों ने की तारीफ
वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि आर्यन कोशिश भी नहीं कर रहे हैं, लेकिन फिर भी उनकी हर एक चीज शाहरुख खान से मिल रही है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस शाहरुख खान के दूसरे अवतार जैसी लग है। तीसरे यूजर ने कहा कि आर्यन खान ने जो दिया है, वो ही सिनेमा है। चौथे यूजर ने कहा कि मुझे लगता है कि उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है। एक और ने कहा कि आर्यन ने सलमान खान को स्क्रीन पर एक एक्सपीरियंस डायरेक्टर से भी अच्छे से दिखाया है।
कब रिलीज होगी सीरीज?
इस तरह यूजर्स ने आर्यन खान की तारीफ सीरीज के प्रिव्यू की तारीफ की है। इसके अलावा अगर सीरीज की रिलीज की बात करें तो इसे अगले महीने की 18 तारीख (सितंबर) को रिलीज किया जाएगा। आर्यन की ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। इस सीरीज में तमाम बॉलीवुड सेलेब्स नजर आने वाले हैं। फैंस को इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।