Arjun Kapoor: अर्जुन कपूर ने अपने पिता बोनी कपूर के साथ अपने जीवन की पहली ट्रिप के बारे में बात की है। पिता के साथ फ्रैंकफर्ट में हंस जिमर की कंसर्ट देखने गए थे तो उसके याद करते हुए उन्होंने कहा कि- ‘मुझे खुशी है कि यह बहुत अच्छी रही।’
बता दें कि अर्जुन इस समय यूरोप में हैं और अपने पूरे समय का बहुत अच्छा उपयोग कर रहे हैं। अर्जुन एक सिनेप्रेमी हैं और संगीत बहुत पसंद करते हैं।
पिता बोनी कपूर के साथ पहली ट्रिप
वीकेंड पर वो फ्रैंकफर्ट फेस्टहैली में ऑस्कर, ग्रैमी और गोल्डन-ग्लोब विजेता कंपोजर हंस जिमर की लाइव परफॉर्मेंस में शामिल हुए, लेकिन फ्रैंकफर्ट में उनकी यह ट्रिप बहुत खास इसलिए थी क्योंकि यह उनके पिता बोनी कपूर के साथ उनके जीवन की पहली ट्रिप थी।
मैं उनका संगीत हमेशा से बहुत ज्यादा पसंद करता हूं- अर्जुन
अर्जुन ने कहा कि- ‘‘हंस जिमर की परफॉर्मेंस देखना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था। यह भावुक, प्रेरणाप्रद और बेहतरीन थी। वह धरती पर आए सबसे प्रतिभाशाली मनुष्यों में से एक हैं और फ्रैंकफर्ट में इतने नजदीक और व्यक्तिगत रूप से उनकी विलक्षण प्रतिभा को देखना एक सम्मान की बात है। मैं उनका संगीत हमेशा से बहुत ज्यादा पसंद करता हूं। मेरा मतलब है कि उनका कार्य बहुत विस्तृत और विलक्षण है।’’
मुझे उनकी कंसर्ट का अनुभव लेने का यह अवसर मिला- अर्जुन
इसके आगे उन्होंने कहा कि- ‘‘मैं द लॉयन किंग, ग्लैडियेटर, द डार्क नाईट ट्राईलॉजी, इंसेप्शन, मैन ऑफ स्टील, इंटरस्टेलर जैसी फिल्मों में उनका बेहतरीन काम देखकर मंत्रमुग्ध हो गया था और मुझे खुशी है कि मुझे उनकी कंसर्ट का अनुभव लेने का यह अवसर मिला।’’
यह ट्रिप मेरे लिए बहुत ज्यादा खास थी- अर्जुन
अर्जुन ने आगे कहा कि- ‘‘यह ट्रिप मेरे लिए और ज्यादा खास इसलिए भी है क्योंकि मेरे पिता के साथ यह मेरी पहली ट्रिप है। हमने एक साथ यात्रा कभी नहीं की। उनके साथ मजे करना और उनसे बात करते हुए शाम का आनंद लेना बहुत ही शानदार था। वो भी हंस जिमर के फैन हैं और हमने इस शो का पूरा आनंद लिया। हमने इसके लिए योजना बनाई थी और मुझे खुशी है कि यह बहुत अच्छी रही।’’
अर्जुन कपूर वर्कफ्रंट
बता दें कि अर्जुन कपूर अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करते दिखाई देंगे। आने वाले महीनों में अर्जुन नुआ शैली की थ्रिलर फिल्म द लेडीकिलर में भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा वो भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी कर रहे हैं।