हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/Arijit Singh ने किस गाने से बॉलीवुड में की एंट्री? आते ही बन गए थे आशिकों के फेवरेट; फिर जमाई धाक
एंटरटेनमेंट
Arijit Singh ने किस गाने से बॉलीवुड में की एंट्री? आते ही बन गए थे आशिकों के फेवरेट; फिर जमाई धाक
Arijit Singh: मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले लिया है. सिंगर के फैंस को अब किसी भी नई फिल्म में अरिजीत की आवाज नहीं सुनाई देगी. चलिए आपको भी अरिजीत सिंह के करियर के बारे में बताते हैं कि उन्होंने बॉलीवुड में किस गाने से शुरुआत की थी?
अरिजीत सिंह ने पहले गाने से ही बनाई थी ऑडियंस के दिल में जगह
Share :
Arijit Singh: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले लिया है. इस खबर से सिंगर के करोड़ों फैंस का दिल टूट गया है. अपनी आवाज से ऑडियंस के दीवाना बनाने वाले अरिजीत सिंह ने अपने रिटायरमेंट की खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को दी है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर सिंगर की पोस्ट काफी वायरल हो रही है. बॉलीवुड में अपने पहले गाने से ऑडियंस के दिलों में जगह बनाने वाले अरिजीत सिंह के फैंस उनके नए गाने अब बॉलीवुड फिल्मों में नहीं सुन पाएंगे. हालांकि सिंगर ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लिया है लेकिन उनके सोलो ट्रैक्स और एल्बम सॉन्ग्स ऑडियंस को एंटरटेन करते रहेंगे. चलिए आपको बताते हैं अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कैसे की थी?
करियर की शुरुआत
अरिजीत सिंह उन सिंगर्स में से एक हैं जिन्होंने अपने पहले ही गाने से ऑडियंस के दिलों में जगह बना ली थी. अरिजीत के करियर की शुरुआत साल 2005 में आए रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' से हुई थी, इस शो में अरिजीत सिंह बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने इंडियन आइडल में पार्टिसिपेट किया. भले ही अरिजीत सिंह इन शोज को जीत ना सके हों लेकिन उनकी सुरीली आवाज बॉलीवुड तक जरूर पहुंची.
साल 2011 सिंगर की लाइफ का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. इस साल इमरान हाशमी की फिल्म 'मर्डर 2' रिलीज हुई और इस फिल्म के गाने 'फिर मोहब्बत' से अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड में कदम रखा. ये उनका पहला बॉलीवुड गाना था और पहले गाने से ही अरिजीत सिंह आशिकों के फेवरेट बन गए. ये गाना इतना पॉपुलर हुआ कि अरिजीत सिंह की आवाज ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. इसके बाद साल 2013 में 'आशिकी 2' मूवी आई और इसके गाने 'तुम ही हो' को भी अरिजीत सिंह ने गाया और ये उस साल का ब्लॉकबस्टर गाना साबित हुआ. इस गाने के बाद से अरिजीत सिंह बॉलीवुड के सुरों के बादशाह बन गए.
बॉलीवुड में अब आलम ये है कि जिस भी गाने में अरिजीत सिंह अपनी आवाज डाल देते हैं, वो गाना सुपरहिट बन जाता है. सिंगर के कई बॉलीवुड गाने ऐसे हैं जो सुपरहिट होने के साथ-साथ एवरग्रीन हो गए हैं. इनमें ‘अगर तुम साथ हो', 'केसरिया', 'चन्ना मेरेया', 'राबता', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'गेरुआ', 'चलेया', 'लुट पुट गया', 'सजनी', 'सतरंगा' और 'मातृभूमि' जैसे कई गाने शामिल हैं.
Arijit Singh: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले लिया है. इस खबर से सिंगर के करोड़ों फैंस का दिल टूट गया है. अपनी आवाज से ऑडियंस के दीवाना बनाने वाले अरिजीत सिंह ने अपने रिटायरमेंट की खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को दी है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर सिंगर की पोस्ट काफी वायरल हो रही है. बॉलीवुड में अपने पहले गाने से ऑडियंस के दिलों में जगह बनाने वाले अरिजीत सिंह के फैंस उनके नए गाने अब बॉलीवुड फिल्मों में नहीं सुन पाएंगे. हालांकि सिंगर ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लिया है लेकिन उनके सोलो ट्रैक्स और एल्बम सॉन्ग्स ऑडियंस को एंटरटेन करते रहेंगे. चलिए आपको बताते हैं अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कैसे की थी?
करियर की शुरुआत
अरिजीत सिंह उन सिंगर्स में से एक हैं जिन्होंने अपने पहले ही गाने से ऑडियंस के दिलों में जगह बना ली थी. अरिजीत के करियर की शुरुआत साल 2005 में आए रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ से हुई थी, इस शो में अरिजीत सिंह बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने इंडियन आइडल में पार्टिसिपेट किया. भले ही अरिजीत सिंह इन शोज को जीत ना सके हों लेकिन उनकी सुरीली आवाज बॉलीवुड तक जरूर पहुंची.
साल 2011 सिंगर की लाइफ का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. इस साल इमरान हाशमी की फिल्म ‘मर्डर 2’ रिलीज हुई और इस फिल्म के गाने ‘फिर मोहब्बत’ से अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड में कदम रखा. ये उनका पहला बॉलीवुड गाना था और पहले गाने से ही अरिजीत सिंह आशिकों के फेवरेट बन गए. ये गाना इतना पॉपुलर हुआ कि अरिजीत सिंह की आवाज ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. इसके बाद साल 2013 में ‘आशिकी 2’ मूवी आई और इसके गाने ‘तुम ही हो’ को भी अरिजीत सिंह ने गाया और ये उस साल का ब्लॉकबस्टर गाना साबित हुआ. इस गाने के बाद से अरिजीत सिंह बॉलीवुड के सुरों के बादशाह बन गए.
बॉलीवुड में अब आलम ये है कि जिस भी गाने में अरिजीत सिंह अपनी आवाज डाल देते हैं, वो गाना सुपरहिट बन जाता है. सिंगर के कई बॉलीवुड गाने ऐसे हैं जो सुपरहिट होने के साथ-साथ एवरग्रीन हो गए हैं. इनमें ‘अगर तुम साथ हो’, ‘केसरिया’, ‘चन्ना मेरेया’, ‘राबता’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘गेरुआ’, ‘चलेया’, ‘लुट पुट गया’, ‘सजनी’, ‘सतरंगा’ और ‘मातृभूमि’ जैसे कई गाने शामिल हैं.