रहमान ने ये भी बताया कि वो दोनों एक साथ एक एल्बम पर काम करने का प्लान बना रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात का अफसोस है कि हम जितना काम कर सकते थे, उतना साथ में नहीं कर पाए। हम दोनों ने मिलकर एक एल्बम बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन अब ये सपना अधूरा रह गया। आप हमेशा याद आएंगे। भगवान से प्रार्थना है कि उनके परिवार और उनके अनगिनत फैंस को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दे।’
सोमवार सुबह हुआ उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन
उस्ताद जाकिर हुसैन की बीमारी के बारे में बताया गया कि वो इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस यानी एक प्रकार की गंभीर फेफड़े की बीमारी से पीड़ित थे। 73 साल के जाकिर हुसैन ने संन फ्रांसिस्को में अंतिम सांस ली और उनकी मौत की पुष्टि उनके परिवार के प्रवक्ता ने की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुखद घटना पर अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने एक पोस्ट में कहा, ‘उस्ताद जाकिर हुसैन जी का निधन हमें गहरे शोक में डाल गया। वो भारतीय शास्त्रीय संगीत के एक महान प्रतीक थे जिन्होंने दुनियाभर में तबला को एक नई पहचान दिलाई। उनका योगदान अतुलनीय है और उनकी यादें हमेशा संगीत प्रेमियों के दिलों में जीवित रहेंगी।’
यह भी पढ़ें: Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 को लगा बड़ा झटका, एक्टर की गिरफ्तारी का दिखा असर?