रहमान ने ये भी बताया कि वो दोनों एक साथ एक एल्बम पर काम करने का प्लान बना रहे थे। उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात का अफसोस है कि हम जितना काम कर सकते थे, उतना साथ में नहीं कर पाए। हम दोनों ने मिलकर एक एल्बम बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन अब ये सपना अधूरा रह गया। आप हमेशा याद आएंगे। भगवान से प्रार्थना है कि उनके परिवार और उनके अनगिनत फैंस को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दे।'
AR Rahman on Zakir Hussain Death: फेमस तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन की खबर ने पूरे संगीत जगत को गहरे शोक में डुबो दिया है। उनके योगदान को न सिर्फ भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में बल्कि वर्ल्ड लेवल पर भी अपना नाम कमाया। संगीतकार और कम्पोजर ए आर रहमान ने अब सोशल मीडिया पर उस्ताद के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान एआर रहमान ने अपने एक पछतावे का भी जिक्र किया। क्या कुछ कहा एआर रहमान ने, चलिए आपको बताते हैं।
एआर रहमान ने जाकिर हुसैन को किया याद
एआर रहमान ने जाकिर हुसैन के निधन की खबर सुनते ही उनके साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों के साथ उन्होंने फूलों और प्रार्थना के इमोजी भी लगाए, जो बताता है कि उन्हें जाकिर के निधन से कितना बड़ा धक्का लगा है।
---विज्ञापन---
Inna lillahi wa inna ilayhi raji’un.
Zakir Bhai was an inspiration, a towering personality who elevated the tabla to global acclaim 🌟🌍. His loss is immeasurable for all of us. I regret not being able to collaborate with him as much as we did decades ago, though we had planned…— A.R.Rahman (@arrahman) December 16, 2024
---विज्ञापन---
सोमवार को एआर रहमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उस्ताद जाकिर हुसैन के साथ बिताए गए वक्त को याद करते हुए लिखा, ‘इन्ना लिलाही वा इन्ना इलाही राजिऊन। जाकिर भाई एक प्रेरणा स्रोत थे, उनकी शख्सियत इतनी बड़ी थी कि उन्होंने तबला को पूरी दुनिया में पहचान दिलाई। उनका इस दुनिया से जाना हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति है।’










