---विज्ञापन---

AR Rahman की एक्स वाइफ Saira Banu क्या करती हैं काम? साउथ फिल्म इंडस्ट्री से खास कनेक्शन

Know About AR Rahman Ex Wife Saira Banu: एआर रहमान और सायरा बानो का तलाक हो गया है। वो ग्रे डिवोर्स की मदद से अलग हुए हैं। सभी ये जानना चाहते हैं कि सायरा आखिर काम क्या करती हैं, आइए आपको बता देते हैं...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 21, 2024 10:35
Share :
AR Rahman ex-wife Saira Banu

Know About AR Rahman Ex Wife Saira Banu: म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) का उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) का तलाक हो गया है। ‘ग्रे तलाक’ दे वो अलग हो गए हैं और उनका 29 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है। दोनों के तीन बच्चे हैं दो बेटियां खतीजा, रहीमा और एक बेटा है अमीन। एआर रहमान को तो सभी जानते हैं लेकिन उनकी पत्नी सायरा बानो को कम ही लोग जानते हैं। वो लाइमलाइट में कम ही रहती थीं, लेकिन तलाक के बाद से वो चर्चा में आ गई हैं। सभी ये जानना चाहते हैं कि आखिर क्या करती हैं एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो। चलिए हम आपको बताते हैं कि वो क्या करती हैं?

क्या करती हैं सायरा बानो

एआर रहमान को ऑस्कर विनर संगीतकार हैं जो देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस हैं। वहीं उनकी वाइफ और बच्चे लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं। अब तलाक के बाद हर कोई उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। जान लेते हैं कि सायरा क्या करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सायरा एक मीडिल क्लास फैमिली से आती हैं। वहीं वो सोशल और चैरिटेबल एक्टिविटी के लिए जानी जाती हैं। वहीं ये भी कहा जाता है कि वो उन लोगों को पढ़ाती हैं जिन्हें जरूरत है। वहीं वो सेहत और समाज के विकास के लिए भी काम करती हैं। ये जान तो ऐसा ही लग रहा है कि वो ये सब काम पैसे कमाने के लिए नहीं बल्कि लोक कल्याण के लिए करती हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: AR Rahman ने Saira Bano को दिया ग्रे डिवोर्स, ये क्या और आम तलाक से कैसे अलग?

---विज्ञापन---

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से खास कनेक्शन

एआर रहमान संगीत की दुनिया के सरताज कहे जाते हैं। वहीं उनकी पत्नी सायरा बानो का भी साउथ इंडस्ट्री से खास कनेक्शन हैं। अगर आप ये सोच रहे हैं कि वो इस इंडस्ट्री में काम करती हैं तो गलत है। दरअसल उनके जीजा जी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर हैं जिनका नाम है राशिन रहमान। वो उनकी बहन मेहर रहमान के शौहर हैं। जिन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। ऐसे में सायरा का साउथ इंडस्ट्री से भी कनेक्शन है।

एआर रहमान ने दी तलाक की खबर

बता दें कि इस कपल के तलाक की खबर खुद एआर रहमान ने दी थी। उन्होने सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया जिसमें लिखा- हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजें एक अनसीन अंत लेकर आती हैं। टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी कांप सकता है। फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले। हमारे दोस्तों, आपकी दयालुता के लिए और इस नाजुक समय से गुजरते समय हमारी पर्सनल लाइफ का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।

सायरा को कितनी मिलेगी एलीमनी

अब तक का सबसे महंगा तलाक ऋतिक रोशन और सुजैन खान का हुआ था। वहीं अब सायरा और एआर रहमान की तलाक की खबरों ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। वहीं खबरें ये भी हैं कि सायरा को तलाक के बाद कितनी एलिमनी मिलेगी। दरअसल एआर रहमान करीब 2000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। वहीं उनके अमेरिका से लेकर मुंबई तक में घर हैं। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सायरा और एआर रहमान का तलाक अब तक का सबसे महंगा तलाक होने वाला है। हालांकि अभी कितनी राशि दी जाएगी वो कंफर्म नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: AR Rahman ने पत्नी Saira Banu से अलग होने पर तोड़ी चुप्पी- बोले टूटे हुए दिलों के वजन…

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 21, 2024 10:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें