‘द रिबेल किड’ के नाम से मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा की लाइफ पटरी पर लौटनी शुरू हो गई है। जनवरी महीने में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के विवाद में फंसने की वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसके चलते अपूर्वा सोशल मीडिया से पूरी तरह से गायब हो गई थीं। खैर अब सोशल मीडिया के साथ-साथ अपूर्वा मुखीजा अपने पोस्ट को लेकर भी काफी चर्चा में रहने लगी हैं। हाल ही में एक यूजर ने उनसे कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में एंट्री करने को लेकर सवाल पूछा। इस पर अपूर्वा का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अपूर्वा मुखीजा ने रखा सवाल-जवाब का सेशन
अपूर्वा मुखीजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गोवा वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उन्हें बीच के सामने ब्राउन बॉडीकॉन में देखा जा सकता है। अपूर्वा ने इनमें से एक तस्वीर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट करते हुए सवाल-जवाब का सेशन रखा। इस दौरान एक यूजर ने दूसरे यूजर्स से पूछा कि क्या वह ‘द रिबेल किड’ अपूर्वा मुखीजा को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में देखना चाहते हैं?
यूजर के सवाल पर क्या बोलीं अपूर्वा?
यूजर के इस सवाल सवाल पर तुरंत ही अपूर्वा मुखीजा का ध्यान गया। उन्होंने तुरंत इसका जवाब देते हुए लिखा, ‘गाली नहीं खानी।’ दरअसल, अपने रिएक्शन से वह बताना चाहती हैं कि उन्हें दोबारा से ट्रोल होने का कोई शौक नहीं है। इस कारण वह कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का हिस्सा बनना नहीं चाहती हैं।
गोवा वेकेशन की अन्य तस्वीरें की शेयर
इसके अलावा अपूर्वा मुखीजा ने गोवा वेकेशन की कुछ अन्य तस्वीरों को भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जहां पहली तस्वीर में वह ब्राउन बॉडीकॉन पहने बीच पर पोज दे रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में यूलो टू पीस ड्रेस में समंदर में एक नाव पर बैठी नजर आ रही हैं। एक अन्य तस्वीर में अपूर्वा अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी में डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें: ‘मेरे पेरेंट्स ने समाज में इज्जत..’ IGL कंट्रोवर्सी पर अपूर्वा मुखीजा का फिर छलका दर्द