---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘द जैपनीज वाइफ’ के 15 साल पूरे, मौसमी चटर्जी ने शेयर किए शूटिंग से जुड़े रोचक किस्से

अपर्णा सेन की फिल्म 'द जैपनीज वाइफ' आज से 15 साल पहले साल 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म में मौसमी चटर्जी ने 80 साल से ज्यादा बूढ़ी महिला का किरदार निभाया था। अब एक्ट्रेस ने इस पर बात की है।

Author Written By: Subhash K Jha Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 9, 2025 12:00
aparna sen the japanese wife 15 years complete moushumi chatterjee recalled her role
Moushumi Chatterjee File Photo

मशहूर फिल्म निर्देशक अपर्णा सेन की फिल्म ‘द जैपनीज वाइफ’ की रिलीज को आज 15 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने फिल्म में 80 साल से ज्यादा बूढ़ी महिला का किरदार निभाया था। जाहिर है कि मौसमी अपनी उम्र से कहीं ज्यादा जवान लगती हैं। फिल्म में इतनी बड़ी उम्र का किरदार निभाना न सिर्फ उनके बल्कि उनके फैंस के लिए भी काफी हैरान करने वाला था। खुद मौसमी ने कहा था कि अपर्णा सेन ने उन्हें लगातार दो फिल्मों में 80 साल से ज्यादा की उम्र वाली महिला के किरदार में साइन किया था, जो हैरान करने जैसा था।

पीकू में नजर आई थीं मौसमी चटर्जी

मौसमी चटर्जी ने ‘द जैपनीज वाइफ’ में अपने किरदार पर बात करते हुए कहा था, ‘आपको अपर्णा सेन से पूछना चाहिए कि मुझे उनकी फिल्मों द जैपनीज वाइफ और गोयनार बक्शो में बूढ़ी महिला के किरदार के लिए क्यों साइन किया गया था लेकिन इरफान खान जिनके साथ मैंने फिल्म पीकू में काम किया था, उनके पास इसका स्पष्टीकरण है।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: OTT Release: नेटफ्लिक्स से जी5 तक, एक्शन-हॉरर का तड़का लगाने आ रहीं ये 8 फिल्में-सीरीज

एक्ट्रेस ने कहा, ‘पीकू में एक सीन था, जहां मुझे बैडमिंटन खेलना था। मैं ये नहीं करना चाहती थी। मैंने यूनिट को बताया भी था कि बंगाली लोगों का शांत नेचर होता है। उन्हें ताश, लूडो और कैरम जैसे इनडोर गेम पसंद आते हैं। इस उम्र में आप मुझे बैडमिंटन में कहां फंसा रहे हो? इस पर इरफान खान ने भी हैरानी जताई थी कि अपर्णा सेन ने मुझे बूढ़ी महिलाओं के रूप में क्यों साइन किया।’

---विज्ञापन---

इन दो एक्ट्रेस को मिला था ऑफर

अपर्णा सेन पर बात करते हुए मौसमी चटर्जी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अपर्णा सेन का बचाव मुझे खुद करना होगा। उन्होंने मुझे मल्टीटैलेंट हुनर को साबित करने का मौका दिया है। उनकी दोनों फिल्में मुझे ऐसी दुनिया में लेकर गई हैं, जिसके अस्तित्व के बारे में मुझे नहीं पता था।’  मौसमी ने यह भी बताया कि उनसे पहले ‘द जैपनीज वाइफ’ का ऑफर राखी गुलजार और शर्मिला टैगोर को भी दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं कि मैंने ये किरदार निभाया। शायद ये किरदार मेरी ही किस्मत में था।’

इस किताब पर बेस्ड थी फिल्म

बता दें कि अपर्णा सेन की ‘द जैपनीज वाइफ’ कुणाल बसु की किताब जापानी वाइफ पर बेस्ड थी। फिल्म में जापानी एक्ट्रेस जिगासु ताकाकू ने मुख्य किरदार निभाया था। उनके अलावा मौसमी चटर्जी, राइमा सेन और राहुल बोस अहम किरदार में थे।

First published on: Apr 09, 2025 12:00 PM

संबंधित खबरें