Anuparna Roy: मशहूर फिल्ममेकर अनुपर्णा रॉय ने इटली में हुए वेनिस फिल्म फेस्टिवल में इतिहास रच डाला है। अनुपर्णा को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है। फिल्ममेकर को ये अवॉर्ड फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ के लिए मिला है। अनुपर्णा ने ये अवॉर्ड जीतकर वेनिस में भारत का नाम रोशन कर दिया है। इस अवॉर्ड का ऐलान वेनिस फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह के दौरान मिला। वहीं भारतीय सिनेमा के लिए ये अवॉर्ड बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ। चलिए आपको भी बताते हैं आखिर अनुपर्णा रॉय कौन हैं?
यह भी पढ़ें: Zakir Khan ने स्टेज शो से क्यों लिया ब्रेक? वजह बढ़ा सकती है टेंशन
किस पर आधारित है मूवी?
अनुपर्णा को ये अवॉर्ड ओरिजोंटी जूरी की अध्यक्ष और फ्रांसीसी फिल्मकार जूलिया ड्यूकुर्नो ने दी। वहीं इस मूवी से अनुराग कश्यप भी जुड़े हैं। ये फिल्म ओरिजोंटी सेक्शन में शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म है। अब बात करें फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ की तो इस फिल्म में प्रवासी महिलाओं की जिंदगी पर बनी है। मूवी में उनकी लाइफ के अकेलेपन और उनके संघर्ष के बारे में दिखाया गया है।
कौन हैं अनुपर्णा?
अनुपर्णा एक जानी-मानी फिल्ममेकर हैं। उन्हें साल 2023 में आई ‘रन टू द रिवर’ और साल 2025 में रिलीज हुई ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ के लिए जाना जाता है। अनुपर्णा की पहली फीचर फिल्म ने ही वेनिस में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत के लिए अनुपर्णा की ये उपलब्धि काफी बड़ी है। सोशल मीडिया पर अनुपर्णा के फैंस उन्हें इस उपलब्धि की बधाई दे रहे हैं।
मूवी की कास्ट
अनुपर्णा जब स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंची वो काफी भावुक दिखीं। सफेद साड़ी में अनुपर्णा काफी सुंदर लगीं। इस अवॉर्ड को लेने के बाद एक्ट्रेस ने कहा कि ये एक सपना जैसे है। उन्होंने जूरी टीम, मूवी के एक्टर्स और अनुराग कश्यप को धन्यवाद दिया। इस मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें नाज शेख और सुमी बघेल लीड रोल में हैं। इनके साथ-साथ फिल्म में भूषण शिम्पी, रवि मान और प्रीतम पिलानिया भी मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: शादी तोड़ दी, लेकिन खत्म नहीं किया नाता… एक्स पार्टनर के साथ इन 5 स्टार्स ने निभाया अटूट रिश्ता