---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या Anupamaa में नए ‘अनुज’ की होगी एंट्री? Manish Goel के फर्स्ट लुक ने उठाए सवाल

Manish Goel In Anupamaa: टीवी शो अनुपमा में नए किरदार की एंट्री होने जा रही है। ये कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्टर मनीष गोयल हैं। उनका फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर लीक हो गया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 1, 2025 16:25
anupamaa tv actor manish goel first look leak anuj kapadia gaurav khanna
Manish Goel In Anupamaa. File Photo

Manish Goel In Anupamaa: राजन शाही का पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ दर्शकों का पसंदीदा शो बन चुका है। इन दिनों शाह फैमिली और कोठारी फैमिली के बीच काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से शो TRP की टॉप 5 लिस्ट में वापसी कर चुका है। अब मेकर्स एक नए ट्विस्ट की प्लानिंग कर रहे हैं। अनुपमा में ‘भाभी’, ‘कहानी घर घर की’ जैसे टीवी शो में नजर आ चुके एक्टर मनीष गोयल की एंट्री हो सकती है। सूत्रों की मानें तो मेकर्स ने मनीष से संपर्क किया है। उनका किरदार अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली से जुड़ा हो सकता है। टीवी शो अनुपमा से मनीष गोयल का फर्स्ट लुक भी लीक हो गया है।

जल्द शुरू करेंगे शूटिंग

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अनुपमा’ से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि मनीष गोयल के किरदार और कहानी को अभी सीक्रेट रखा गया है लेकिन ये काफी महत्वपूर्ण होगा। मेकर्स ने एक्टर को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। जल्द ही वह अपने किरदार की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मनीष गोयल नए अनुज कपाड़िया बन शो में एंट्री करेंगे? अगर ऐसा होगा तो क्या गौरव खन्ना अनुपमा की इस शो से छुट्टी हो चुकी है?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Alia Bhatt ने Raha की सभी तस्वीरों को इंस्टाग्राम से किया डिलीट, क्या है इसके पीछे का कारण?

अनुज से मिलता हुआ लुक

दरअसल, मनीष गोयल का फर्स्ट लुक अनुज कपाड़िया के लुक से काफी मेल खाता हुआ नजर आया है। इससे पहले जब अनुपमा में लीप आया था, तब गौरव खन्ना ऐसे ही बिखरे बालों वाले लुक में नजर आए थे। अब मनीष गोयल का लुक उनके उस लुक से काफी मैच कर रहा है। हालांकि मेकर्स की तरफ से उनके किरदार और कहानी को लेकर कुछ भी रिवील नहीं किया गया है।

राही के पिता की हुई एंट्री

अनुपमा की आगे की कहानी में राही और उसके असली पिता का ट्रैक दिखाया जाएगा। उसका पिता अपनी बेटी की हल्दी सेरेमनी में वसुंधरा कोठारी और पूरे कोठारी परिवार को बताएगा कि राही की मां माया एक बार डांसर थी। इसके बावजूद राही ने कभी डांस करने का फैसला नहीं लिया। ये सच सुनने के बाद वसुंधरा प्रेम और राही की शादी को तोड़ने का ऐलान कर देगी। हालांकि प्रेम परिवार के खिलाफ जाकर राही से शादी करेगा।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 01, 2025 04:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें