---विज्ञापन---

Anupam Kher Injured: फिल्म ‘विजय 69’ के सेट पर घायल हुए अनुपम खेर, एक्टर ने पोस्ट कर दी जानकारी

Anupam Kher Injured: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। साथ ही अभिनेता पोस्ट के जरिए अपने फैंस को अपडेट करते रहते हैं। इन दिनों एक्टर अनुपम खेर अपनी आने वाली फिल्म ‘विजय 69’ की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं, अब अभिनेता ने एक पोस्ट किया है, जिसके जरिए उन्होंने जानकारी […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 22, 2023 12:20
Share :
Anupam Kher Injured
Anupam Kher Injured

Anupam Kher Injured: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। साथ ही अभिनेता पोस्ट के जरिए अपने फैंस को अपडेट करते रहते हैं।

इन दिनों एक्टर अनुपम खेर अपनी आने वाली फिल्म ‘विजय 69’ की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं, अब अभिनेता ने एक पोस्ट किया है, जिसके जरिए उन्होंने जानकारी दी है कि फिल्म ‘विजय 69’ के सेट पर चोट लगने से वो घायल हो गए हैं।

---विज्ञापन---

अनुपम खेर ने पोस्ट कर दी जानकारी

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। साथ ही जानकारी देते हुए लिखा है कि- “आप स्पोर्ट्स फिल्म करो और आप घायल ना हो!! ऐसा कैसे हो सकता है? कल विजय 69 की शूटिंग के दौरान कंधे में अच्छी खासी चोट लगी।”

एक्टर ने लिखा ये कैप्शन

“दर्द तो है पर जब कंधे पर स्लिंग लगाने वाले भैया ने बताया कि उन्होंने ही शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के कंधों पर भी स्लिंग लगाई थी तो पता नहीं क्यों दर्द का एहसास थोड़ा कम हो गया।” अनुपम ने आगे कहा कि “पर वैसे अगर थोड़ा ज़ोर से खांसता हूं तो मुंह से हल्की सी चीख जरूर निकलती है, फोटो में मुस्कुराने की कोशिश रियल है! शूटिंग कुछ दिनों के बाद जारी होगी।”

इतना ही नहीं बल्कि एक्टर ने आगे लिखा कि- ” वैसे मां ने सुना तो बोली “और दिखा अपनी बॉडी दुनिया को!! तुझे नजर लग गई!” मैंने जवाब दिया “ मां! गिरते है शहसवार ही मैदान ए जंग में वो तिफल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले।” मां झापड़ मारते मारते रुक गई! “ वहीं, अनुपम ने पोस्ट में हैशटैग-हेयरलाइन फ्रैक्चर, मैं ठीक हूं और दुलारी रॉक्स भी एड किया है।

स्माइल करते हुए अनुपम ने शेयर किया फोटो

बता दें कि अनुपम खेर ने जो फोटो पोस्ट किया है, उसमें वो ब्लैक एंड व्हाइट कलर की शर्ट और पैंट पहने हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एक्टर ने ब्लैक कलर की स्लिंग भी पहनी है और उनके हाथ में एक बॉल नजर आ रही है। अनुपम कैमरे के लिए पोज देते हुए स्माइल कर रहे हैं।

सेक्सजेनरियन इंसान की लाइफ पर बेस्ड है फिल्म की कहानी

बताते चलें कि इस महीने के शुरू में ही अनुपम ने अपनी नई फिल्म ‘विजय 69’ की अनाउंसमेंट की थी। वहीं, इस फिल्म की कहानी एक सेक्सजेनरियन इंसान की लाइफ की कहानी है, जिसे अनुपम ने निभाया है जो 69 साल की उम्र में एक ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है। फैंस को एक्टर की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 22, 2023 12:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें