Ankita Lokhande Mother: टीवी और बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आज कामयाबी के शिखर पर हैं। अंकिता बैक टू बैक हिट रियलिटी शोज करती हुई नजर आ रही हैं। शो ‘पवित्र रिश्ता’ से पूरी दुनिया में मशहूर हुईं अंकिता लोखंडे टीवी के बाद फिल्मों में भी अपनी धाक जमा चुकी हैं। वहीं, अब वो ‘बिग बॉस’ और ‘लाफ्टर शेफ्स’ जैसे शोज का हिस्सा बन चुकी हैं। उनकी पॉपुलैरिटी और शोहरत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। दूसरी तरफ विक्की जैन भी फेम पाने में कामयाब हो चुके हैं।
अंकिता लोखंडे की मां बेच रहीं अचार और नमकीन
अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन का करोड़ों का बिजनेस है। वो कोयले का व्यापार करते हैं और उनकी नेट वर्थ करीब 100-130 करोड़ के आसपास बताई जाती है। अब जरा सोचिए अंकिता टीवी पर बड़े-बड़े रियलिटी शोज कर रही हैं और उनके पति 100 करोड़ से ज्यादा की नेट वर्थ रखते हैं, फिर भी उनकी मां वंदना लोखंडे अचार, नमकीन और लेमन जूस बेच रही हैं। आपने कई बार अंकिता लोखंडे की मां वंदना लोखंडे को टीवी पर देखा होगा। ‘बिग बॉस’ के घर में भी वो अपनी बेटी को सपोर्ट करने पहुंची थीं।
अंकिता ने मां के बिजनेस को किया सपोर्ट
इसके अलावा वो ‘लाफ्टर शेफ्स’ के सेट पर दिखाई दे चुकी हैं। सेलिब्रिटी मॉम होने के बावजूद वंदना लोखंडे ना तो बेटी पर निर्भर हैं और ना ही दामाद पर। अब इस बात का सबूत सोशल मीडिया पर मिला है। अंकिता लोखंडे ने खुद अपनी मां के बिजनेस को अब सोशल मीडिया पर सपोर्ट किया है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मां का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो सफाई और प्यार के साथ घर में अचार बनाती हुई नजर आ रही हैं। इसे ऑर्डर करने के लिए अंकिता ने फैंस के साथ एक नंबर भी शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: Aap Jaisa Koi से जुड़ा है आर माधवन की पहली फिल्म का संयोग, अनोखे रोमांस का गजब क्लाइमैक्स
‘नारायण नमकींस’ नाम का ब्रांड चला रहीं अंकिता लोखंडे की मां
इस पोस्ट के जरिए वो अपनी मां की मदद करने की कोशिश कर रही हैं। आपको बता दें, वंदना लोखंडे का एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जिसका नाम ‘नारायण नमकींस’ है। ये उनका खुद का ब्रांड है, जिसमें वो अपने हाथ से चीजें बनाकर बेच रही हैं। इस उम्र में वो कड़ी मेहनत कर रही हैं, जब लोग अक्सर रिटायरमेंट ले लेते हैं। ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने अपना ये ब्रांड अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है और उनका बिजनेस स्टार्टिंग स्टेज में है।