---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Ankita Lokhande के पति Vicky Jain को ये क्या हुआ? अस्पताल के बेड पर दिखे Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट, वीडियो वायरल

Vicky Jain Hospitalized: अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन का एक बेहद शॉकिंग वीडियो वायरल हो रहा है. अंकिता के पति अस्पताल पहुंच गए हैं और उनकी हालत बिगड़ी हुई नजर आ रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 13, 2025 14:07
Ankita Lokhande, Vicky Jain
अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन अस्पातल में भर्ती. (Photo Credit- Instagram)

Vicky Jain Hospitalized: मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. विक्की जैन पर मुसीबत आ पड़ी है. ‘बिग बॉस’ और ‘लाफ्टर शेफ्स’ जैसे शोज से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले विक्की जैन अब अस्पताल पहुंच गए हैं. सोशल मीडिया पर विक्की की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें उन्हें अस्पताल के बेड पर देखा जा सकता है. अब विक्की की हालत देखकर उनके और अंकिता लोखंडे के चाहने वाले टेंशन में आ गए हैं. एक-एक कर सेलेब्स भी विक्की से मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं.

विक्की जैन हुए अस्पताल में भर्ती

दरअसल, ‘बिग बॉस’ और ‘लाफ्टर शेफ्स’ में अंकिता और विक्की के साथ नजर आ चुके एक्टर समर्थ जुरेल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विक्की अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं. उनके एक हाथ पर ड्रिप लगी हुई है, तो दूसरे हाथ को पट्टी से कवर किया गया है. अब उनके हाथ को क्या हुआ है? अभी तक इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, वीडियो में अंकिता अपने पति के साथ खड़ी हुई नजर आ रही हैं और अस्पताल में उनके आस-पास काफी लोग दिखाई दे रहे हैं. विक्की सभी से मिल रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मेरी तरफ गन कर दी…’, Disha Patani के पिता की फायरिंग में कैसे बची जान? खुद किया खुलासा

समर्थ ने शेयर किया विक्की का वीडियो

समर्थ जुरेल वीडियो में अंकिता के कंधे पर सिर रखकर मजाक में रोने की एक्टिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘बड़े भाई जल्दी रिकवर हो. मेरे टोनी स्टार्क.’ समर्थ ने विक्की का हालचाल लेने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को भी उनकी हालत इस वीडियो के जरिए दिखा दी है. उनके अलावा एक्ट्रेस अशिता धवन भी विक्की से मिलने अस्पताल पहुंची हैं. अशिता के साथ भी विक्की की तस्वीर अस्पताल से वायरल हो रही है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: Disha Patani के घर पर हुई फायरिंग मामले में क्या है अपडेट? बॉक्स ऑफिस पर Mirai का चला जादू

विक्की जैन को देख टूटा अशिता धवन का दिल

अशिता धवन ने विक्की के साथ कई पोज दिए हैं और फोटोज शेयर करते हुए लिखा है, ‘ठीक हो जाओ विक्कु. तुम्हें इस तरह देखकर मेरा दिल दुखता है, लेकिन तुम्हारे चेहरे पर ये स्माइल मुझे बताती है कि तुम किंग एक कारण से हो. मेरे मजबूत भाई, मजबूती से वापसी करो. लव यू विक्की जैन.’ अब फैंस विक्की के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सभी विक्की के लिए प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं.

First published on: Sep 13, 2025 01:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.