Controversial TV Actress: टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो इन दिनों शो ‘छोरियां चली गांव’ में नजर आ रही हैं। इस अभिनेत्री ने अपने करियर में कई कॉन्ट्रोवर्सीज का सामना किया है। उन पर कई आरोप लगे हैं और कई बार सोशल मीडिया पर इस एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। ये अदाकारा ‘कुंडली भाग्य’ फेम अंजुम फकीह हैं। अंजुम फकीह अपने बब्ली नेचर के लिए जानी जाती हैं। वो बोल्ड और बिंदास तो हैं ही, साथ ही काफी कंट्रोवर्शियल भी हैं। तो चलिए जानते हैं अंजुम फकीह अब तक किन-किन विवादों में फंस चुकी हैं।
अंजुम पर क्यों लगा था लेस्बियन होने का आरोप?
अंजुम फकीह का अपने शो ‘कुंडली भाग्य’ की टीम के साथ एक गहरा रिश्ता रहा है। खासकर श्रद्धा आर्य के साथ अंजुम का रिश्ता काफी मजबूत है। ये दोनों एक्ट्रेस एक-दूसरे के लिए हमेशा खड़ी रहती हैं। इन दोनों की दोस्ती की झलक तो सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलती है। एक बार श्रद्धा आर्य और अंजुम फकीह की एक ऐसी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी, जिसके बाद अंजुम पर लेस्बियन होने का आरोप लग गए थे। दरअसल, अंजुम खड़ी हुई थीं और श्रद्धा ने उनकी ब्रेस्ट पर हाथ रखा हुआ था। इस फोटो में दोनों की बॉन्डिंग देखकर लोगों को अंजुम पर शक होने लगा था।
यह भी पढ़ें: टीवी पर किया ‘रॉक’, बॉलीवुड के शादीशुदा डायरेक्टर से तुड़वाया दिल; पहचाना ये हसीना कौन?
एक सिगरेट ने खड़ी की थी मुसीबत
हालांकि, बाद में अंजुम फकीह ने सफाई देते हुए सच्चाई बता थी कि वो लड़कियों में नहीं लड़को में दिलचस्पी रखती हैं। इसके अलावा उनका एक बयान भी खूब सुर्खियों में रहा था, जब अंजुम फकीह ने कहा था कि वो कभी-कभी अपनी गर्ल फ्रेंड्स के गाल की जगह होठों पर किस कर देती हैं। एक बार अंजुम को उनके वायरल वीडियो के लिए भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। अंजुम का सिगरेट पीते हुए एक वीडियो सामने आया था, जिसके बाद लोगों ने एक्ट्रेस को खूब खरी खोटी सुनाई। बाद में एक्ट्रेस को अपने इस वीडियो के लिए माफी मांगनी पड़ी थी। अंजुम ने सफाई देते हुए कहा था कि वो लोगों को सिगरेट पीने के लिए मोटीवेट नहीं कर रही थीं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में तीनों ग्रुप में दिखी दरार, सारे रिश्ते झूठे; कभी भी पड़ सकती है फूट
दोस्त ने किया अनफॉलो
इसके अलावा अंजुम फकीह की कैट फाइट का किस्सा भी काफी मशहूर हैं। ‘कुंडली भाग्य’ की को-स्टार रूही चतुर्वेदी के साथ अंजुम का एक वक्त पर काफी अच्छा बॉन्ड हुआ करता था। दोनों ने साथ में ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी पार्टिसिपेट किया था। एक टास्क के दौरान दोनों में कुछ अनबन हो गई और रूही शो से बाहर हो गई थीं। इसके बाद रूही चतुर्वेदी ने अंजुम को सोशल मीडिया से अनफॉलो भी कर दिया था।