---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा के मंगेतर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

अंजली अरोड़ा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. हालांकि उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल अंजली के मंगेतर आकाश संसनवाल को मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे से पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. चलिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला.

Author Edited By : Shahzad Khan
Updated: Jan 26, 2026 16:03
anjali arora
अंजली अरोड़ा के मंगेतर को पुलिस ने किया गिरफ्तार (File Photo)

आज देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, जिसे लेकर पूरे देश में जगह-जगह पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है और चेकिंग चला रही है. इस चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी को रुकवाया जिसमें फर्जी जनप्रतिनिधि पास लगा हुआ था. जब पुलिस ने गाड़ी को रुकवाया तो, इस कार से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजली अरोड़ा के मंगेतर आकाश संसनवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया क्यून अंजली अरोड़ा के मंगेतर को बीते दिन रविवार को परतापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. दरअसल यह गिरफ्तारी मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोल प्लाजा की गई है. इस टोल प्लाजा पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान आकाश संसनवाल को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि आकाश संसनवाल दिल्ली से मेरठ की ओर अपनी स्कॉर्पियो से जा रहे थे और उनकी कार पर  MLA का पास लगा हुआ था. जब पुलिस ने इस कार की तलाशी ली तो गाड़ी पर लगा पास फर्जी निकला.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: फिल्मी फरवरी: ‘ओ रोमियो’ से ‘तू या मैं’ तक, ये 8 फिल्में होने जा रहीं रिलीज , 3 के बीच सीधी टक्कर

अंजली अरोड़ा के मंगेतर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे से फर्जी MLA पास लगाने के आरोप में अंजली अरोड़ा के मंगेतर आकाश संसनवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने भेज दिया है. वहीं पुलिस ने जानकारी दी है कि आकाश दिल्ली के कटवारिया सराय का रहने वाला है.  आकाश एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, डांसर और मॉडल है. इतना ही नहीं पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि अब तक 16 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. यह सभी कार्रवाई फर्जी एमएलए और एमपी पास लगाने और काले शीशे और अन्य नियमों के उल्लंघन करने के मामले में हुई है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘गर्व है…’ धर्मेंद्र को पद्म विभूषण मिलने पर हेमा मालिनी का आया रिएक्शन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

‘कच्चा बादाम’ से फेमस हुईं थी अंजली अरोड़ा

अंजली अरोड़ा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है, जो ‘कच्चा बादाम’ गाना से सुर्खियों में आई थी. इसके बाद वो कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक-अप में भी नजर आई थी. इस शो में अंजली अरोड़ा और मुनव्वर फारूकी की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. हालांकि अब अंजली अरोड़ा एक बड़ा नाम बन चुकी है, उन्होंने कई सारे गाने शूट किए हैं. 

First published on: Jan 26, 2026 04:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.