---विज्ञापन---

Ananya-Chunky Dance: पापा और भाई संग अनन्या पांडे ने बहन की शादी में जमकर लगाए ठुमके, ‘सात समंदर’ पर दिखाया जलवा

Ananya Panday Dances With Father Chunky Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे और इवोर मैकक्रे गुरुवार को मुंबई में शादी कर एक-दूजे के हो गए हैं। अलाना पांडे ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफेंड इवोर मैकक्रे से शादी की है, जिसके फोटोज अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इसके पहले कपल […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Mar 17, 2023 14:17
Share :
Ananya Panday Dances With Father Chunky Video
Ananya Panday Dances With Father Chunky Video

Ananya Panday Dances With Father Chunky Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे और इवोर मैकक्रे गुरुवार को मुंबई में शादी कर एक-दूजे के हो गए हैं।

अलाना पांडे ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफेंड इवोर मैकक्रे से शादी की है, जिसके फोटोज अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इसके पहले कपल के हल्दी, मेहंदी और ब्राइडल शॉवर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रही थी। अब अलाना की वेडिंग सेरेमनी से अनन्या पांडे का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं।

---विज्ञापन---

‘सात समंदर पार’ पर अनन्या पांडे ने किया डांस

वायरल हो रहे वीडियो में अनन्या अपने डैड चंकी पांडे और कजिन अहान पांडे के साथ ‘सात समंदर पार (Saat Samundar Paar)’ गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस कर रही हैं। साथ ही वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि साड़ी पहने अनन्या पहले अहान के साथ डांस करती हैं और फिर अपने पिता चंकी पांडे के साथ जमकर डांस करती हैं।

और पढ़िए –TJMM BO Collection Day 9: 100 करोड़ के क्लब से कुछ कदम दूर ‘तू झूठी मैं मक्कार’, 9वें दिन फिल्म ने की इतनी कमाई

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है अनन्या के डांस का वीडियो

अब अनन्या पांडे और चंकी पांडे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। साथ ही फैंस भी इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि “एक नंबर गर्ल सुपर। आपके डैड हीरो हैं।” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि “बहुत प्यार जोड़ी पिता और बेटी की।”

बहन की शादी में इस लुक में नजर आई अनन्या पांडे

बता दें कि अनन्या पांडे ने अपनी कजिन बहन की शादी में मनीष मल्होत्रा ​​​​की प्लम ब्लू साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। अनन्या ने अपने इस लुक के फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है और कैप्शन में लिखा है कि “लड़की वाले तैयार है!” इतना ही नहीं बल्कि अनन्या ने इसी साड़ी में ही अपने पिता और भाई के साथ डांस भी किया हैं। साथ ही अब अनन्या का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं और फैंस भी इसपर खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 17, 2023 01:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें