---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

ना सब्यसाची, ना मनीष मल्होत्रा, सिर्फ 3000 की साड़ी पहनकर इस एक्ट्रेस ने रचाई शादी, पूरी Wedding में खर्च हुए सिर्फ 1.5 लाख रुपए

Simplest Bollywood Wedding: इस एक्ट्रेस ने अपनी शादी में सिर्फ 3000 की साड़ी पहनी और इनकी पूरी शादी का खर्च सिर्फ 1.5 लाख रुपए था. इन्होंने किसी भी चीज में एक्स्ट्रा पैसे खर्च नहीं किए. बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 21, 2026 17:25
Amrita Rao wedding cost
Amrita Rao wedding cost

Amrita Rao Marriage Expenses: लोग अपनी शादियों में करोड़ों रुपए खर्च करते हैं. बड़ी बड़ी एक्ट्रेस महीनों पहले से शादी की प्लानिंग करने लगती हैं. मनीष मल्होत्रा से लेकर सब्यसाची तक सभी के पास जाकर लाखों के आउटफिट्स तैयार करवाती हैं. लेकिन बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने ऐसा बिल्कुल नहीं किया. सिर्फ 3000 की साड़ी खरीदकर इस एक्ट्रेस ने अपनी शादी रचाई. इनकी पूरी शादी फंग्शन में मात्र 1.5 लाख रुपए खर्च किया. इससे ज्यादा किसी मिडिल या लोअर मिडिल क्लास फैमिली की शादियों में खर्च हो जाता है. आइए जानते हैं कि क्यों और कैसे किसी एक्ट्रेस ने इतनी सादगी से भरी शादी की?

यह भी पढ़ें: दिल्ली हाई कोर्ट ने सलमान खान को भेजा नोटिस, अंतरिम आदेश को चीनी फर्म ने दी चुनौती

---विज्ञापन---

सिर्फ 3000 रुपये की साड़ी

यह कोई और एक्ट्रेस नहीं बल्कि विवाह फिल्म की अमृता राव हैं. इन्होंने अपनी असली शादी में कोई डिजाइनर लहंगा नहीं चुना. अपनी जिंदगी के सबसे स्पेशल दिन पर सिंपल साड़ी, जिसकी कीमत 3000 रुपए थी, पहनकर सात फेरे लिए. उन्हें सादगी पसंद थी। अनमोल ने भी सादा कपड़े चुने. गहने भी ज्यादा महंगे नहीं थे. मंगलसूत्र की कीमत लगभग 18,000 रुपये थी.

यह भी पढ़ें: 1 घंटे 52 मिनट की वो फिल्म, जो क्राइम और थ्रिल से है भरी, Netflix पर पहले नंबर पर कर रही ट्रेंड

---विज्ञापन---

कुल खर्च सिर्फ 1.5 लाख

पति अनमोल ने बताया कि पूरी शादी का बजट सिर्फ 1.5 लाख रुपये रहा. इसमें मंडप का किराया 11,000 रुपये था. कपड़े, यात्रा और अन्य छोटे-मोटे खर्चे शामिल थे. आज के समय में इतने कम पैसे में शादी सोचना भी मुश्किल है. लेकिन अमृता और अनमोल ने दिखाया कि प्यार और खुशी के लिए दिखावा जरूरी नहीं.

दंपत्ति चाहते थे सादगी

अमृता ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे शादी को यादगार बनाना चाहती थीं, न कि महंगा. वे कहती हैं, “शादी दो लोगों का साथ है, न कि पैसों का खेल.” उनकी यह शादी आज भी लोगों को इंस्पायर करती है. यह बताती है कि सच्चा प्यार सादगी में भी बहुत सुंदर हो सकता है.

यह भी पढ़ें: 30,000 करोड़ संपत्ति विवाद; बहू ने शोक के 13 दिन में किया सारा खेल! संजय कपूर की मां का प्रिया सचेदव पर आरोप

First published on: Jan 21, 2026 05:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.