Dharmendra Latest News: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इस वक्त अपने घर पर हैं. हीमैन को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है और उनके इलाज के लिए हर जरूरी चीज घर पर ही अवेलेबल है. अभिनेता अपने परिवार के साथ रहना चाहते थे और यही वजह है कि उनका इलाज घर पर होगा. इस बीच अब अमिताभ बच्चन भी हीमैन के घर उनका हाल लेने के लिए पहुंचे हैं.
धर्मेंद्र के घर के बाहर नजर आए बिग बी
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बिग बी को धर्मेंद्र के घर के बाहर देखा गया. अमिताभ बच्चन अपनी कार में बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान अमिताभ बच्चन खुद ही अपनी कार को ड्राइव करते भी नजर आए. हालांकि, पैप्स ने उन्हें चारों ओर से घेरा हुआ था.
सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो
वैसे तो कहा ये ही जा रहा है कि अमिताभ बच्चन अपने दोस्त धर्मेंद्र का हाल लेने के लिए पहुंचे हैं, लेकिन हीमैन से उनकी मुलाकात हुई है या नहीं? इसकी पुष्टि नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आने के बाद फैंस इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इसके अलावा अगर धर्मेंद्र की बात करें तो आज 12 नवंबर को एक्टर को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है.
लोगों ने मांगी दुआ
गौरतलब है कि सांस लेने में परेशानी की वजह से हीमैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जैसे ही ये खबर आई थी तो हर कोई हैरान और परेशान हो गया था. लोगों ने एक्टर के जल्दी ठीक होने की दुआ की और अब एक्टर की हालत में सुधार है और अपने घर पर ही रिकवर कर रहे हैं. इस दौरान उनका पूरा परिवार उनके साथ नजर आया.
धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबर
इतना ही नहीं बल्कि इस बीच धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबर भी फैल गई थी, जिसके बाद हेमा मालिनी का गुस्सा फूट पड़ा. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि अभिनेता ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी कुछ चल रहा है, वो गलत है और अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की थी.
यह भी पढ़ें- ‘उनके लिए…’, अस्पताल से Dharmendra के घर आने के बाद आया डॉक्टर का रिएक्शन, जानें क्या कहा?










