टीवी के पॉपुलर कपल अली गाेनी और जैस्मिन भसीन पिछले दिनों अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को लेकर यूजर्स के रिएक्शन पर आ गए थे। दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए एक-दूसरे को ‘छपरी’ कहते हुए यूजर्स से उनके रिएक्शन मांगे थे। जैसे ही पोस्ट रेडिट पर वायरल हुई तो यूजर्स ने अली गोनी और जैस्मिन भसीन को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। अब इस बैकलैश पर दोनों स्टार्स का रिएक्शन आया है।
अली और जैस्मिन ने किया था ये पोस्ट
बता दें कि पिछले दिनों टीवी एक्टर अली गोनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन की एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए फैंस से पूछा था कि ‘क्या जैस्मिन भसीन छपरी लगती है?’ दूसरी ओर एक्ट्रेस ने भी सेम पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी। उन्होंने अली की फोटो के साथ फैंस से पूछा था कि ‘क्या अली गोनी छपरी लगता है?’
यह भी पढ़ें: Aly Goni ने गर्लफ्रेंड Jasmin Bhasin का सरेआम उड़ाया मजाक? पोस्ट देख यूजर्स ने किया ट्रोल
यूजर्स ने कपल को किया था ट्रोल
कपल की इंस्टा स्टोरी जैसे ही रेडिट पर वायरल हुई जो रेडिट यूजर्स ने उन्हें घेर लिया। जाहिर है कि छपरी शब्द उपद्रवी लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जब अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने इस शब्द का यूज करते हुए एक-दूसरे ट्रोल किया तो यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। साथ ही दोनों पर एक-दूसरे का अनादर करने का आरोप लगाया।

अली गोनी और जैस्मिन ने दिया रिएक्शन
ट्रोल होने के बाद अली गोनी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिर से एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में लिखा था, जैसली ने एक-दूसरे को छपरी कहा, इंटरनेट ने उनके ‘छपरी’ गेम के लिए उन्हें ट्रोल किया।’ इस पोस्ट को जैस्मिन को टैग करते हुए एक्टर ने पूछा कि ‘यह मजेदार नहीं है।’ इसी के साथ उन्होंने आंख ऊपर करने वाली इमोजी शेयर की। इसके बाद जैस्मिन ने उस पोस्ट में लिखा, ‘लेकिन ये मजेदार होना चाहिए था।’ रिप्लाई के साथ उन्होंने हंसी वाली इमोजी भी शेयर की।










