---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Allu Arjun की AA22xA6 की शूटिंग शुरू, Deepika Padukone को लेकर ये बड़ा अपडेट

अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण की फिल्म AA22xA6 की शूटिंग शुरू हो गई है। अल्लू ने 12 जून को फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, लेकिन अभी दीपिका ने फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jun 14, 2025 16:25
AA22xA6
AA22xA6 की शूटिंग शुरू। image credit- instagram

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। इन दिनों अल्लू अपनी आने वाली फिल्म AA22xA6 को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस बीच अब फिल्म AA22xA6 पर बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए जानते हैं कि अल्लू और दीपिका की इस फिल्म पर क्या नई जानकारी सामने आई है?

फिल्म AA22xA6 की शूटिंग शुरू

Sacnilk की रिपोर्ट की मानें, तो फिल्म AA22xA6 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि, अभी दीपिका फिल्म के सेट पर नजर नहीं आ रही है औ उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की है। जानकारी है कि दीपिका पादुकोण बाद में फिल्म की शूटिंग जॉइन करेंगी। वहीं, अल्लू अर्जुन ने 12 जून को हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

दीपिका पादुकोण कब करेंगी शूटिंग जॉइन?

इसके अलावा अगर दीपिका पादुकोण की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार दीपिका पादुकोण अगस्त के महीने में सेट पर नजर आ सकती हैं। इसके अलावा जानकारी है कि फिल्म के शूटिंग हैदराबाद के बाद मुंबई और फिर विदेश में की जाएगी। फिल्म AA22xA6 से जुड़ी इस जानकारी के सामने आने के बाद फैंस की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा है और लोग इसके लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’

बता दें कि इस फिल्म को एटली बना रहे हैं। एटली कुमार को शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के लिए जाना जाता है। एटली ने शाहरुख के साथ फिल्म ‘जवान’ बनाई थी, जो लोगों को बेहद पसंद आई थी। वहीं, अब एटली अल्लू और दीपिका के साथ काम कर रहे हैं। एटली की इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं।

पहली बार एक साथ आएंगी अल्लू अर्जुन और दीपिका

इस जोड़ी को देखने के लिए हर कोई बेकरार है। दीपिका पादुकोण के रोल को भी बहुत दमदार बताया जा रहा है। वहीं, अगर फिल्म की रिलीज की बाद करें तो रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा रहा है कि फिल्म 2025 में ही पर्दे पर आ सकती है। हालांकि, अभी इसको लेकर कुछ भी ऑफिशियली सामने नहीं आया है। देखने वाली बात होगी कि फिल्म कब पर्दे पर रिलीज होगी?

यह भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput के साथ KaranVeer Mehra का था खास बॉन्ड, पोस्ट में बयां किया दर्द

First published on: Jun 14, 2025 04:25 PM

संबंधित खबरें