---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Alia Bhatt की इन 7 परफॉरमेंस में दिखी वर्सेटिलिटी, कभी लवर गर्ल तो कभी डेयरिंग अंदाज

आलिया भट्ट बॉलीवुड को मिला एक खास तोहफा हैं। उन्होंने जिस तरह से फिल्मों में खुद को साबित किया और अलग-अलग रूप दिखाए हैं, उनके हर अंदाज ने फैंस के दिल जीते हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 14, 2025 14:05
Alia Bhatt
Alia Bhatt File Photo

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए आज का दिन बेहद स्पेशल है। आज उनकी और रणबीर कपूर की वेडिंग एनिवर्सरी है। रणबीर और आलिया की शादी को 3 साल पूरे हो गए हैं। कपूर खानदान की बहू पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ में भी शुरू से रॉक कर रही हैं। उनके 7 किरदार ऐसे हैं, जो आलिया भट्ट की वर्सेटिलिटी का सबूत देते हैं। वैसे तो हर फिल्म में आलिया की परफॉरमेंस को सराहा गया है, लेकिन इन 7 फिल्मों की तो बात ही अलग है।

गंगूबाई काठियावाड़ी

साल 2022 में संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में आलिया भट्ट की परफॉरमेंस देख हर कोई चौंक गया था। एक स्वीट सी दिखने वाली लड़की इतने बोल्ड अंदाज में नजर आई थी कि दर्शक भी चौंक गए थे। कोठेवाली के किरदार में आलिया ने अपनी असली एक्टिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस फिल्म में वेश्याओं के हक के लिए आवाज उठाई थी। इस रोल को कोई और इस तरह नहीं निभा पाता, जैसा आलिया ने निभाया है। आलिया की बॉडी लैंग्वेज से लेकर एक्सप्रेशन्स और डायलॉग डिलीवरी तक सब कुछ ऑन पॉइंट था।

---विज्ञापन---

हाईवे

साल 2014 में आलिया के नाम और उनके काम के खूब चर्चे ही हुए थे। जहां बिना मेकअप कोई एक्ट्रेस पैपराजी के सामने भी नहीं आना चाहती, वहीं आलिया ने पूरी फिल्म बिना मेकअप कर डाली थी। इस फिल्म में आलिया ने लुक्स पर जरा भी फोकस नहीं किया। उनकी एक्टिंग में इतना दम था कि सुन्दर कपड़े और मेकअप फैंस के लिए भी मायने नहीं रहे।

राजी

साल 2018 में स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म में आलिया भट्ट का रोल इतना सॉलिड था कि लीड एक्टर की जरूरत ही महसूस नहीं हुई। फिल्म में आलिया भट्ट की देशभक्ति और उनका जूनून देखने को मिला था। एक साधारण सी लड़की जब ट्रेनिंग लेकर दुश्मन मुल्क में कदम रखती है तो वो किन चुनौतियों का सामना करती है? वो आलिया ने स्क्रीन पर बखूबी दिखाया था।

---विज्ञापन---

जिगरा

आलिया भट्ट की आखिरी रिलीज फिल्म ‘जिगरा’ थी। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी बहन का किरदार निभाया था, जो अपने भाई के लिए जान ले भी सकती है और जान दे भी सकती है। आलिया भट्ट रियल लाइफ में भी बहन शाहीन भट्ट के लिए प्यार बरसाती रहती हैं। ऐसे में उनका ये इमोशन फिल्म में खुलकर सामने आया था और फैंस उनसे कनेक्ट भी कर पाए थे। हर भाई-बहन को आलिया की ये फिल्म जरूर पसंद आई होगी।

गली बॉय

गली बॉय में आलिया भट्ट का किरदार बड़ा ही मजेदार था। एक तो उनका लुक बाकी फिल्मों से बेहद अलग था। इसके अलावा उन्होंने पहली बार स्क्रीन पर एक पजेसिव गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था। आलिया को गुस्से में और बॉयफ्रेंड के लिए बाकी लड़कियों को पीटते हुए देखकर फैंस भी एन्जॉय करने लगे थे। उनका ये रूप काफी रिफ्रेशिंग था।

डियर जिंदगी

डियर जिंदगी में आलिया ने एक ऐसी लड़की का रोल प्ले किया था जो अपनी समस्याओं में उलझी हुई थी। आलिया फिल्म में अपनी लाइफ में चल रही उथल-पुथल के बीच चीजों से डील करना सीख रही थीं। उनके किरदार ने दर्शकों को भी काफी कुछ सिखाया है। उनका फ्रस्ट्रेशन, दर्द और ट्रामा स्क्रीन पर खुलकर सामने आया। ये उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस में से एक है।

यह भी पढ़ें: ‘सिबलिंग डाइवोर्स’ क्या? ट्रेंड में आया शब्द तो सेलिब्रिटीज ने इस नए कल्चर पर रखी अपनी राय

स्टूडेंट ऑफ द ईयर

आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म को कैसे भुलाया जा सकता है? इस फिल्म में आलिया भट्ट ने लवर गर्ल बनकर बॉलीवुड में एंट्री मारी थी। बॉयफ्रेंड की अटेंशन के लिए तड़पती हुई लड़की बनकर उन्होंने लोगों को खूब एंटरटेन किया। वहीं, उनका लव ट्राएंगल भी काफी इंटरेस्टिंग था। लव स्टोरीज में तो आलिया वैसे ही खूब अच्छी लगती हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 14, 2025 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें