---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kapil Sharma की ‘दादी’ को मिला Bigg Boss 19 का ऑफर, मोटी रकम देने को तैयार मेकर्स

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस' के घर में एक बड़े एक्टर और कॉमेडियन की एंट्री हो सकती है। अब कपिल शर्मा की दादी बने एक्टर अली असगर को 'बिग बॉस' का बुलावा आया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Aug 10, 2025 19:07
Bigg Boss 19
अली असगर को मिला 'बिग बॉस' का ऑफर। (Photo Credit- X)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में अब मशहूर एक्टर और कॉमेडियन की एंट्री को लेकर खबर सामने आ रही है। अब कहा जा रहा है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा की ‘दादी’ को मेकर्स ने अप्रोच किया है। यहां बात कपिल शर्मा की असली दादी की नहीं हो रही, बल्कि कपिल के शो में बनने वाली उनकी रील दादी की हो रही है। कपिल शर्मा के शो में एक्टर अली असगर ने उनकी दादी बन पूरे देश को एंटरटेन किया है। दादी के अंदाज में अली असगर को फैंस से ढेर सारा प्यार मिला।

अली असगर को ‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स ने किया अप्रोच

हालांकि, अब वो काफी समय से इस शो से दूर हैं। इसी बीच अब खबर मिली है कि अली असगर को ‘बिग बॉस 19’ के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है। एक्टर को इस साल शो का ऑफर मिला है। कहा जा रहा है कि वो मेकर्स के साथ बातचीत में हैं। अली असगर कई सालों से इंडस्ट्री का बड़ा हिस्सा हैं। उन्होंने कई हिट शोज में काम किया है, तो मेकर्स उनसे ये शो साइन करवाने के लिए मोटी रकम चुकाने के लिए भी तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो में आने के लिए मेकर्स ने अली असगर को भारी फीस ऑफर की है।

---विज्ञापन---

मेकर्स अली असगर को भारी फीस देने के लिए भी तैयार

अभी तक ये पता नहीं चला है कि इस ऑफर को लेकर अली असगर ने क्या फैसला लिया है? एक्टर इस रकम को देखकर शो में शामिल होंगे या नहीं? अभी तक इस पर सस्पेंस बना हुआ है। अगर एक्टर इस ऑफर को एक्सेप्ट करते हैं तो वो लम्बे समय बाद टीवी पर दिखाई देंगे। आपको बता दें, वो ‘दो और दो पांच’, ‘कहानी घर घर की’, ‘कुटुंब’, ‘क्या हादसा क्या हकीकत’, ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘जरा नचके दिखा’, ‘F.I.R.’, ‘जीनी और जूजू’, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’, ‘C.I.D.’, ‘वो तेरी भाभी है पगले’, ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘द ड्रामा कंपनी’ जैसे शोज कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: फाइनल बातचीत में अनुपमा फेम स्टार, क्या शो में आएंगे नजर?

शो में दिखेगी अली असगर की असली पर्सनालिटी

इसके अलावा अली असगर को ‘शहजादा’, ‘पागलपंती’, ‘जुड़वा 2’, ‘तीस मार खान’, ‘पार्टनर’, ‘कोई आप सा’, ‘हम किसीसे कम नहीं’, ‘राज’, ‘जोश’, ‘जोरू का गुलाम’, ‘चमत्कार’ और ‘खलनायक’ जैसी फिल्मों में भी देखा गया है। अब वो सलमान खान के शो का हिस्सा बनते हुए भी नजर आ सकते हैं। अली असगर के इस रियलिटी शो में आने से फैंस खूब एंटरटेन होंगे। उनकी पर्सनालिटी रियल लाइफ में कैसी है? सभी को ये जानने का मौका भी मिलेगा।

First published on: Aug 10, 2025 07:07 PM

संबंधित खबरें