---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Dhurandhar के हिट होते ही ‘बॉर्डर 2’ में अक्षय खन्ना की हुई एंट्री, मगर फिल्म में होगा एक ट्विस्ट, जानिए वो क्या है

Border 2 Akshaye Khanna: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है. ऐसे में अब इसमें फर्स्ट पार्ट के दो हीरो की एंट्री होने वाली है. इसमें अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी के नाम की चर्चा जोरों पर है. चलिए बताते हैं उनके क्या रोल होने वाले हैं.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 23, 2025 10:31
Akshaye Khanna-suniel shetty Reunite in Border 2
'बॉर्डर 2' में अक्षय खन्ना हुई एंट्री! (Photo- Social Media)

Border 2: सनी देओल इन दिनों फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म रिपब्लिक डे 2026 के मौके पर रिलीज की जाएगी. फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा, अहान शेट्टी जैसे कलाकार अहम रोल में हैं. फिल्म का टीजर पहले ही जारी किया जा चुका है. ऐसे में अब इसकी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री इंतजार है. इसी बीच अब इसमें फर्स्ट पार्ट के दो एक्टर्स की एंट्री की भी चर्चा जोरों पर है. इसमें अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी का नाम शामिल है. चलिए बताते हैं किसका क्या रोल होने वाला है?

दरअसल, ‘धुरंधर’ की रिलीज के बाद अक्षय खन्ना की ‘बॉर्डर 2’ के लिए भी मांग उठी थी. जब फिल्म का टीजर रिलीज किया गया तो इसमें लोगों को अक्षय और सुनील शेट्टी की कमी खली थी. ऐसे में अब मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो दोनों की एंट्री ‘बॉर्डर 2’ में हो चुकी है. इस रिपोर्ट की मानें तो 1998 की ‘बॉर्डर’ से 3 एक्टर्स को लिया जाएगा. इनका कैमियो रोल बताया जा रहा है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन हैं ‘धुरंधर’ एक्टर दानिश पंडोर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड? जो बन चुकीं अमिताभ बच्चन की ऑनस्क्रीन बेटी

नई फिल्म के किरदारों से मिलेंगे पुराने कैरेक्टर्स

इतना ही नहीं, पहली फिल्म जहां 1971 इंडिया पाकिस्तान वॉर पर आधारित थी. वहीं, ‘बॉर्डर 2’ भी 1971 इंडिया-पाकिस्तान वॉर के बैकड्रॉप पर बेस्ड है. ऐसे में अब बताया जा रहा है कि जो ओरिजनल फिल्म के किरदार हैं, वो नए फिल्म के किरदारों से मिलेंगे. डायरेक्टर अनुराग और प्रोड्यूसर राइटर निधि दत्ता ने इसे लेकर सोचा कि पहले पार्ट के किरदारों को लेकर इसे यादगार बनाया जा सकता है.

---विज्ञापन---

यहां देखिए ‘बॉर्डर 2’ का टीजर

पहली बार बेटे अहान के साथ स्क्रीन पर दिखेंगे सुनील शेट्टी

रिपोर्ट्स की मानें तो पुरानी और नई फिल्म के कैरेक्टर्स 1971 वॉर की शुरुआत से पहले मिलेंगे. माना जा रहा है कि स्क्रीन पर ये एक शानदार अनुभव होने वाला है. क्योंकि इसके जरिए पिता बेटे सुनील शेट्टी-अहान शेट्टी की जोड़ी को लोग पहली बार पर्दे पर साथ में देख पाएंगे. फिल्म के तीनों पुराने कैरेक्टर्स को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें डिजीटली डी एज किया जाएगा यानी कि उन्हें पहली बॉर्डर की तरह जवान किया जाएगा क्योंकि ‘बॉर्डर’ की रिलीज को 28 साल का वक्त हो गया है.

यह भी पढ़ें: अब कहां है ‘दीवार’ का छोटा ‘विजय वर्मा’? अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाकर लूटी थी लाइमलाइट

अक्षय और सुदेश कर चुके हैं शूटिंग!

यही नहीं, रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि नवंबर में अक्षय और सुदेश ने अपने हिस्से की शूटिंग को भी पूरा कर लिया है. बताया जा रहा है कि सुनील का हिस्सा ग्रीन स्क्रीन पर शूट हुआ है क्योंकि किसी दूसरे प्रोजेक्ट्स की वजह से उनका लुक काफी अलग है. उन्हें स्पेशल एफेक्ट्स के जरिए पहले वाले लुक में दिखाया जाएगा. ऐसे में अब देखना होगा कि ‘बॉर्डर 2’ के साथ पुराने कैरेक्टर्स का क्या कॉम्बिनेशन होता है और ये कैसा एक्सपीरियंस होता है.

यह भी पढ़ें: सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म का टीजर किस दिन होगा रिलीज? सामने आया बड़ा अपडेट

‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट

बहरहाल, अगर ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज की बात की जाए तो इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. फिल्म में सोनम बाजवा, मोना सिंह, मेधा राणा, परमवीर चीमा, गुरमीत संधु और आन्या सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं. वहीं, फिल्म 23 जनवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.

First published on: Dec 23, 2025 10:28 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.