Akshaye Khanna: बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने शादी नहीं की है. इन स्टार्स ने अकेली ही या तो अपनी पूरी लाइफ निकाली है या फिर अपनी आधी उम्र में आने के बाद भी ये शादी के कोसों दूर हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टार के बारे में बता रहे हैं, जो इन दिनों विलेन बनकर रह दिल पर छाया हुआ है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं?
दरअसल, यहां हम जिसकी बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि फिल्म ‘धुरंधर’ के विलेन अक्षय खन्ना हैं. जी हां, अक्षय खन्ना इन दिनों विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं और उनके इस किरदार की हर कोई तारीफ कर रहा है, लेकिन 50 की उम्र में आने के बाद भी एक्टर अभी तक कुंवारे हैं और उन्होंने शादी नहीं की है. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.









