---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की जान बने अक्षय कुमार, कपिल शर्मा को कर दिया रोस्ट, असली हीरोज का किया सम्मान

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर चर्चा में हैं. इसके हालिया एपिसोड में अक्षय कुमार दिखाई देने वाले हैं. शो का प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें उन्हें कपिल को रोस्ट करते और उनकी टांग खींचते हुए देखा जा सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 17, 2025 17:23
Akshay Kumar and Kapil Sharma
Akshay Kumar and Kapil Sharma (Photo: The Great Indian Kapil Sharma Show)

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ हमेशा की तरह इस बार भी चर्चा में बना हुआ है. इसके तीसरे सीजन की स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर का जा रही है. ऐसे में अब इस वीकेंड पर आने वाला इसका एपिसोड बेहद ही रोचक और दिलचस्प होने वाला है. इसका प्रोमो भी सामने आ चुका है. दरअसल, इस वीकेंड कपिल के शो में अक्षय कुमार आने वाले हैं, जो शो में होने के बाद कपिल की बतौर होस्ट छुट्टी कर देंगे. प्रोमो में वह कॉमेडियन को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.

कपिल शर्मा वर्सेज अक्षय कुमार

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के प्रोमो में देखने के लिए मिल रहा है कि अक्षय कुमार अपने जोक्स से कपिल को घेरते हुए नजर आ रहे हैं. हर बार की तरह ही खिलाड़ी कुमार ने अपने जोक्स और मजेदार जवाब से माहौल और मजेदार बना दिया. जब कपिल ने उनकी लेट एंट्री पर तंज कसा, तो अक्षय ने झट से कहा, ‘अरे, मुझे पहले पैसे नहीं मिले!’ वहीं, कपिल ने उनकी फिल्मों की लंबी लिस्ट पर पूछा कि यह टैलेंट का नतीजा है या जरूरतों की वजह से? तो अक्षय अपने जवाब से कपिल पर पलटवार करते हुए कहा, ‘तेरा शो तीन सीजन से चल रहा है, दो फिल्में हैं और अब कैफे भी… तू बता टैलेंट ज्यादा है या जरूरतें?’ यह हंसी-ठिठोली पूरे एपिसोड का हाइलाइट रही.

---विज्ञापन---
Kapil sharma show

यह भी पढ़ें: आमिर खान ने रिजेक्ट की राजकुमार हिरानी की नई फिल्म की स्क्रिप्ट, शूटिंग पर लगा ब्रेक

असली हीरोज को दी अक्षय कुमार ने इज्जत

एपिसोड में अक्षय की स्टंटमैन के प्रति दयालुता वाली इमेज भी सामने आई. डायरेक्टर्स महेश भट्ट और अब्बास-मस्तान ने बताया कि अक्षय हमेशा सबसे रिस्की स्टंट्स खुद करते थे. इस मौके पर कपिल ने मंच पर उन स्टंटमैन को बुलाया जो सालों से अक्षय के साथ काम कर रहे हैं. एक्टर ने भावुक होकर कहा, ‘मेरे लिए असली हीरो यही हैं… इनके बिना मेरा करियर नहीं होता.’ स्टंटमैन ने भी खुलासा किया कि अक्षय ने चुपचाप यूनियन के सभी सदस्यों का लाइफ इंश्योरेंस करवाया है और सालों से प्रीमियम भी खुद भरते आ रहें हैं. यह पल दर्शकों के दिल को छू गया.

---विज्ञापन---

‘हेरा फेरी 3’ की झलक और होली का धमाका

इतना ही नहीं, कपिल शर्मा के शो में ‘हेरा फेरी 3’ की झलक दिखाई गई. किकू शारदा ने बाबूभाई का रोल जमकर निभाया, तो कृष्णा अभिषेक ने सुनील शेट्टी का किरदार गजब तरीके से पेश किया. इसी बीच अक्षय खुद मंच पर उतरे और ‘बाबूराव का स्टाइल है’ गाते हुए ऐलान कर दिया कि यह गाना फिल्म में भी रहेगा. आखिर में अक्षय ने होली-स्टाइल वॉटर बैलून फाइट शुरू कर दी और मंच पर कपिल के सेट पर मौजूद सभी लोग भीग कर मोमेंट को एन्जॉय कर रहे थे और हंस रहे थे.

यह भी पढ़ें: ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर शादी के बंधन में बंधेंगी ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर, राधे मां का मिलेगा आशीर्वाद

First published on: Sep 17, 2025 05:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.