Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Akshay Kumar हुआ मोटा फायदा, इस तरह मिला 80% तक का प्रॉफिट

Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार को उनकी फिल्म 'स्काई फोर्स' की रिलीज से पहले ही मोटा फायदा हो गया था। आइए जानते हैं कैसे?

Akshay Kumar
Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की ये फिल्म आज यानी 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। लोगों को फिल्म पसंद आ रही है और इसे पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। हालांकि, फिल्म की रिलीज से पहले ही अक्षय को मोटा मुनाफा हो गया। अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे, तो आइए जानते हैं...

फिल्म की रिलीज से पहले मिला फायदा

दरअसल, अक्षय को जो फायदा हुआ है वो उन्हें किसी फिल्म से नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक, अक्षय ने मुंबई के बोरीवली में स्थित अपना अपार्टमेंट 21 जनवरी 2025 को बेच दिया है, जिससे उन्हें मोटा प्रॉफिट मिला है। मुंबई में अपने इस लग्जरी अपार्टमेंट को बेचकर अक्षय ने मोटा पैसा कमा लिया है।

2017 में खरीदा था फ्लैट

बता दें कि अक्षय कुमार ने जिस प्रोपर्टी को बेचा है वो स्काई सिटी अपार्टमेंट में है। इतना ही नहीं बल्कि ओबेरॉय रियल्टी द्वारा इसे डेवलप भी किया गया है और ये 25 एकड़ में फैला हुआ है। इस प्रोपर्टी से खिलाड़ी कुमार को मोटा फायदा मिला है। स्क्वायर यार्ड्स ने इस पर कहा कि साल 2017 में अक्षय ने इस फ्लैट को खरीदा था और इसके लिए तब उन्होंने 2.38 करोड़ रुपये दिए थे।

कितने का हुआ फायदा?

हालांकि, अब साल 2025 में उन्होंने इस फ्लैट को मोटे मुनाफे के साथ बेच दिया है। अक्षय ने इसे 4.25 करोड़ रुपये में बेचा है और कमाल का प्रोफिट कमाया है। इस प्रॉपर्टी को बेचकर अक्षय कुमार ने कुछ ही सालों में लगभग 80 प्रतिशत प्रॉफिट कमाया है। बता दें कि ये अपार्टमेंट 1,073 स्क्वायर फुट (99.71 वर्ग मीटर) के एरिया में फैला हुआ है और 3 बीएचके में बना डुप्लेक्स अपार्टमेंट है, जिसमें दो पार्किंग स्लॉट भी हैं।

फिल्म 'स्काई फोर्स'

इसके अलावा अगर अक्षय कुमार की बात करें तो इस वक्त अपनी फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है। इस फिल्म ना सिर्फ मेकर्स बल्कि फैंस को भी बड़ी उम्मीदें हैं। फिल्म को वीकेंड का तगड़ा फायदा मिल सकता है। हालांकि, अब ये तो फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन से ही पता लगेगा कि इसने अपने अपनिंग डे पर कितनी कमाई की है?

वीर की हो रही तारीफ

'स्काई फोर्स' की बात करें तो इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया है। वहीं, अक्षय कुमार फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं। हालांकि, फिल्म अक्षय से ज्यादा वीर की तारीफ हो रही है। यह भी  पढ़ें- क्या Elvish Yadav ने मीडिया का किया बॉयकॉट? Laughter Chefs की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं हुए शामिल


Topics:

---विज्ञापन---