---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

40 समर वेकेशन, 12 क्रिसमस ऑफ्स, साल में 125 छुट्टी लेते हैं अक्षय कुमार

Akshay Kumar on Work Life Balance said he takes 125 Leaves a Year: अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर बताया कि वह अपने काम और लाइफ को बैलेंस कैसे करते हैं. एक्टर ने कहा कि स्ट्रेस लेना हानिकारक है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 24, 2025 18:31
Akshay Kumar on Work Life Balance Said He Takes 125 Leaves a Year
अक्षय कुमार साल में 125 छुट्टी लेते हैं (photo source- social media)

Akshay Kumar on Work Life Balance Said He Takes 125 Leaves a Year: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार करीब 35 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. इन दशकों में उन्होंने कई हिट और यादगार फिल्मों में काम किया है. अक्षय कुमार को इंडस्ट्री के सबसे डिसिप्लिन्ड और प्रोडक्टिव एक्टर में गिना जाता है. वह बाकी एक्टर्स से अलग, नियमों का कड़ाई से पालन करते हैं. एक्टर लेट नाइट पार्टीज में हिस्सा नहीं लेते, रात नौ बजे तक सो जाते हैं और सुबह चार बजे उठ भी जाते हैं. इसके साथ ही, वह अपनी डाइट का भी खास ध्यान रखते हैं. हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं जिससे उनके फैंस को यह लग रहा था कि अक्षय अपने काम से कभी ब्रेक नहीं लेते हैं. इस बात का खुलासा अब अक्षय ने खुद किया.

कितनी छुट्टी लेते हैं खिलाड़ी?

अक्षय कुमार कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन के आखिरी एपिसोड में एक पॉपुलर मिथ पर बात करते दिखाई दिए कि वह ब्रेक नहीं लेते हैं. उन्होंने बताया कि वह साल में करीब 125 दिन की छुट्टियां लेते हैं. आगे उन्होंने 125 दिनों की छुट्टी को समझाते हुए कहा कि इसमें 52 रविवार, 40 दिन की गर्मी की छुट्टियां, क्रिसमस पर 12 दिन और दिवाली पर 3 दिन की छुट्टी शामिल है. इसके अलावा, हर तीन महीने में वह 7 दिनों की छुट्टी भी लेते हैं.
अक्षय कुमार ने बताया कि उन्होंने एक पर्सनल टाइमटेबल बनाया है और उसे कड़ाई से फॉलो करते हैं, जिससे वह अपने काम और जीवन में बैलेंस बनाए रखते हैं. अक्षय कहते हैं कि हम सभी के पास वही दिन के 24 घंटे और साल के 365 दिन होते हैं इसलिए टाइम मैनेजमेंट बहुत जरुरी है.

---विज्ञापन---

अक्षय ने दी सलाह

अक्षय कुमार ने शो पर यह भी कहा कि वह यहां किसी को लेक्चर देने नहीं आए हैं , वह बस इतना ही कहना चाहते हैं कि लाइफ को कॉम्प्लिकेट मत करो , स्ट्रेस लेना बेहद हानिकारक होता है. उन्होंने अपने शुरुआत के दिनों के बारे में बात करते हुए कहा कि वह जानते हैं कि कुछ लोग पैसों की दिक्कत झेलते हैं और कुछ रिश्तों में परेशान रहते हैं. एक वक्त पर वह भी 24 लोगों के साथ एक छोटे से कमरे में रहते थे. लेकिन उनका मानना है कि असली बात ये है कि हमें अपनी जिंदगी को आसान बनाना चाहिए. भगवान ने हमें धरती पर लाइफ एन्जॉय करने के लिए ही भेजा है.

---विज्ञापन---
First published on: Sep 24, 2025 06:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.