Adah Sharma Grandmother Death News: ‘द केरला स्टोरी’ फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. एक्ट्रेस की दादी का निधन हो गया है. अदा की दादी ने आज यानी 23 नवंबर को सुबह 5:30 बजे अंतिम सांस ली. एक्ट्रेस का अपनी दादी के साथ काफी गहरा रिश्ता रहा है. अदा ने कई बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दादी से जुड़े पोस्ट भी शेयर किए हैं. अदा शर्मा की दादी अल्सरेटिव कोलाइटिस और डायवर्टीकुलिटिस बीमारी से पीड़ित थीं.
दादी संग गहरा था रिश्ता
अदा शर्मा अपनी दादी को प्यार से पाती कहती थीं. वहीं अदा का रिश्ता उनसे काफी प्यार भरा और गहरा था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अदा शर्मा की दादी पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थीं. लंबी बीमारी के इलाज के बाद जहां एक्ट्रेस की दादी का निधन हो गया. अदा शर्मा अपनी पाती यानी दादी के काफी क्लोज थीं और सोशल मीडिया पर अक्सर उनसे जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती थीं.
यह भी पढ़ें: Kamini Kaushal के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, सितारों ने पोस्ट शेयर कर जताया दुख
2 महीने पुराना वीडियो वायरल
अदा ने अपने इंस्टाग्राम पर करीब 2 महीने पहले एक वीडियो शेयर की थी. इसमें एक्ट्रेस अपनी दादी का बर्थडे मनाती नजर आ रही थीं. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि अपनी दादी के जन्मदिन पार्टी का सिनेमैटोग्राफर बनने का मौका पाकर मैं बहुत खुश हूं. कोचा टीचर और उनके छात्रों की खास फोटोज पेश हैं.’ सोशल मीडिया पर अदा का अब ये पुराना वीडियो भी सुर्खियों में आ गया है. इससे पता चल रहा है कि पोती और दादी में कितना गहरा प्यार था.
यह भी पढ़ें: ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्ट्रेस का 84 की उम्र में निधन, Sally Kirkland फिल्म Anna से हुई थीं मशहूर
अदा के लिए इंस्पीरेशन थीं दादी
‘द केरला स्टोरी’ फेम एक्ट्रेस अदा की दादी उनके लिए एक इंस्पीरेशन थीं. उनके जाने के बाद अब अदा और अदा की मम्मी उनकी याद में एक सामाजिक सेवा करेंगी. अदा को अपनी लाइफ में प्रेरणा भी दादी से ही मिलती थी. बता दें अदा ‘द केरला स्टोरी’ से पहले ‘1920’ और ‘कमांडो 2’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.










